Electric Scooter Joy e-bike Mihos Launch Date, Price, Range, Features and Specifications in Hindi: इस समय भारत में लगातार इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही है और कई कंपनियां अपने एक से बढ़कर एक स्कूटर और बाइक को भी पेश करते हुए देखी जा सकती है, इसी क्रम में गुजरात के बड़ोदरा की कंपनी वार्ड विजार्ड की ओर से जॉय ई बाइक ब्रॉन्ड के तहत नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Joy e-bike Mihos पेश किया गया है, बताया जा रहा है कि यह काफी बेहतर फीचर्स के साथ आपको काफी अच्छी रेंज में प्रदान करने वाला है. आइये जानते हैं इस स्कूटर के बारे में.
Joy e-bike Mihos Electric Scooty in India
Joy e-bike Mihos स्कूटर को प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर के तौर पर पेश किया गया है, वही सामने से यह काफी सिंपल लेकिन उत्तर लोक में नजर आ रहा है. इसके अंदर आपको इंडिकेटर तेल लाइट्स और हैडलाइट्स दिए गए हैं वही रियर व्यू मिरर में भी क्रोम का उपयोग किया गया है जो देखने में काफी आकर्षक लग रहा है.
Joy e-bike Mihos स्कूटर को यदि आप खरीदना चाह रहे है तो बता दे की इसके अंदर आपको कई सारे कलर्स भी प्रदान किए जाने वाले हैं, जिसमें मैटेलिक ब्लू, सॉलि़ड ब्लैक, सॉलिड येलो ग्लासी और पर्ल व्हाइट जैसे रंग देखने को मिल जाएंगे.
Joy e-bike Mihos बेटरी पॉवर / Battery Life and Power
MIHOS इलेक्ट्रिक स्कूटर में निकेल मैंगनीज कोबाल्ट केमिस्ट्री के साथ 74V40Ah ली-आयन बैटरी और 1500W मोटर का इस्तेमाल किया गया है, जो 95 Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है।
इसके साथ ही यह इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 70 किमी प्रति घंटे है, वही यह स्कूटर 4 घंटे में चार्ज हो जाता है और एक बार चार्ज करने पर 100 किलोमीटर तक की बेहतर रेंज प्रदान करता है।
कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम / Breaking System and Specifications
Joy e-bike Mihos में दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम देखने को मिलता है। वही इसमे स्कूटर में 12 इंच के अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें MCB मिलती है जिससे बूट ओपन करने के बाद दिखाई देती है। अगर आप लंबे समय तक स्कूटर का उपयोग नहीं करते हैं तो इसके माध्यम से पावर को बंद किया जा सकता है।
Joy e-bike Mihos की कीमत / Price in India
कंपनी इस स्कूटर को 1.35 लाख रुपये की एक्स शोरुम कीमत (Ex-showroom Price) के साथ ऑफर कर रही है। इस समय इस स्कूटर की बुकिंग शुरू हो चुकी है और अब तक इसे करीब 20 हजार ग्राहक इसे बुक करवा चुके हैं, जिन्हें जल्द ही इसकी डिलीवरी देना शुरू किया जा सकता है।