कार के बराबर रेंज देगी Kabira Mobility की यह नई इलेक्ट्रिक बाइक, देखे इसके कमाल के फीचर्स और इसकी बेटरी पॉवर

Kabira Mobility KM5000 Electric Bike Launch Date, Price, Range, Top Speed, Features and Specifications in Hindi: गोवा स्थित इलेक्ट्रिक टू व्हीलर स्टार्टअप कंपनी Kabira Mobility द्वारा अपने नई इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक को पेश किया गया है जो की, काफी लंबी रेंज देने के साथ-साथ काफी पावरफुल बाइक मानी जा रही है. कबीर मोबिलिटी द्वारा दावा किया गया है कि, यह बाइक काफी ज्यादा पावरफुल है और एक बार फुल चार्ज करने पर यह 344 किलोमीटर तक की आसानी से रेंज प्रदान करने में भी सक्षम है,

Kabira Mobility KM5000 Electric Bike in India

हाल ही में कबीरा मोबिलिटी ने अपनी फ्लैगशिप मोटरसाइकल से पर्दा उठा दिया है. ये बाइक फुल चार्ज पर ना केवल लंबी दौड़ेगी बल्कि इसकी टॉप स्पीड भी वाकई कमाल की है, Kabira Mobility KM5000 को लेकर कम्पनी का दावा है, की इसकी टॉप स्पीड (Top Speed) 181 किलोमीटर प्रति घंटे की है.

लुक और डिजाइन / Kabira Mobility KM5000 Electric Motorcycle Design and Look 

बाइक के पूरे डिजाइन का फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन टीजर तस्वीर से पता चलता है कि इस रेट्रो-मॉडर्न बाइक में इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल के साथ एक गोल हेडलैंप दिया गया है। KM500 कबीरा मोबिलिटी की नई फ्लैगशिप ई-बाइक है। कंपनी इसके पहले से अपनी बाइक को बाजार में बेचती आ रही है, जिसमे KM3000 और KM4000 इलेक्ट्रिक बाइक जैसे मॉडल उपलब्ध है।

Kabira Mobility KM5000 Electric Bike Launch Date, Price, Range, Top Speed, Design, Look, Colour Options, Images, Features and Specifications in Hindi
Kabira Mobility KM5000 Electric Bike in India

सिंगल-सीट के साथ उपलब्ध / Kabira Mobility KM5000 E-Bike Seat Height 

Kabira Mobility KM5000 इलेक्ट्रिक क्रूजर सिंगल-सीटर है और इसमें इलेक्ट्रिफाइड बॉबर स्टाइलिंग है। ई-क्रूजर में प्रोजेक्टर हेडलैंप के साथ-साथ फुल-एलईडी लाइटिंग प्रदान करती है, इसके साथ ही इसका ढका हुआ बॉडीवर्क बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर को कवर करने वाले एक शार्प डिजाइन का इस्तेमाल किया गया है, इसके साथ ही बाइक के फ्रंट और रियर में चौड़े टायर भी आपको देखने को मिल जायेगे।

पॉवरफुल बेटरी / Battery Life, Configuration and Specs 

Kabira Mobility KM5000 इलेक्ट्रिक क्रूजर मॉडल में 11.6 kWh LFP बैटरी पैक लगाया गया है, जो इसे 344 किमी की रेंज ( Average Mileage) प्रदान करता है। लॉन्च होने पर, KM5000 को भारत में किसी भी इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन पर सबसे बड़ा बैटरी पैक मिलेगा, फिलहाल यह रिकॉर्ड Ultraviolette F77 का है, जिसमें 10.5 kWh बैटरी पैक मिलता है।

Kabira Mobility KM5000 Electric Motor Bike On Road Price in India 

इस बाइक को लेकर कंपनी ने अभी तक खुलासा नहीं किया है, लेकिन बताया जा रहा है कि, कंपनी इसे 3.5 लाख एक्स शोरूम (Ex-showroom Price) कीमत के साथ में लॉन्च करने वाली है और इसकी डिलीवरी 2024 के अंत तक शुरू कर दी जाएगी.