सोनाक्षी सिन्हा की शादी के बाद पहली फिल्म ककुड़ा का ट्रेलर हुआ रिलीज, देखे इस फिल्म की अनोखी कहानी, इस दिन होगी रिलीज

Film Kakuda Trailer Out Date in Hindi: सोनाक्षी सिन्हा इस समय काफी सुर्खियों में बनी हुई है, पहले यह अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई थी और हाल ही में उनकी शादी के बाद अब उनकी फिल्म ककुड़ा का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है। ऐसे में एक बार फिर से वह सुर्खियों में देखी जा सकती है।

Kakuda फिल्म का Trailer रिलीज (Movie Kakuda Trailer Out Date in India)

ककुड़ा फिल्म में रितेश देशमुख और साकिब सलीम एम किरदार में नजर आते हुए नजर आ रहे हैं। आपको बता दे कि सोनाक्षी सिन्हा ने 23 जून को पति जहीर इकबाल के साथ कोर्ट मैरिज की है, इसके बाद से उनकी शादी की की कई रोमांटिक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की गई है जो की, काफी वायरल हुई थी। लेकिन अब वह अपनी नई फिल्मों को लेकर दर्शकों के बीच में चर्चाओं में बनी हुई है।

सोनाक्षी सिन्हा की यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसमें रितेश देशमुख और साकिब सलीम के साथ नई दुल्हन सोनाक्षी सिन्हा नजर आने वाली है। इसकी कहानी में दर्शकों का ध्यान में अपनी तरफ खींचा है, लेकिन अब इस फिल्म का ट्रेलर सामने आ गया है, जिसे देख फेंस काफी खुश नजर आ रहे है।

Sonakshi Sinha Film Kakuda Trailer Out Date Star Cast, Release Date & Story in Hindi
Sonakshi Sinha Movie Kakuda Trailer Out Date

इस दिन होगी OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज (Kakuda OTT Release Date)

OTT प्लेटफॉर्म G5 पर फिल्म देखने के लिए तैयार, इस फिल्म के बारे में बता दे कि, इस फिल्म को 12 जुलाई को OTT प्लेटफॉर्म G5 पर रिलीज किया जाने वाला है, जहां पर सोनाक्षी सिन्हा साकेत सलीम और रितेश देशमुख एक बेहतर हॉरर कॉमेडी फिल्म लेकर आने वाले हैं। इसकी कहानी उत्तर प्रदेश की मथुरा जिले की राठौड़ी गांव की दिखाई जा रही है, इस गाँव की किसी भी अन्य गांव की तरह ही लगता है, लेकिन यह वर्षों से इस पर लगे श्राप की वजह से जाना जाता है।

फिल्म की अनोखी कहानी (Story of Kakuda Film in Hindi)

फिल्म की कहानी एक अनुष्ठान के आसपास घूमती है, जिसके तहत प्रत्येक मंगलवार को शाम 7:00 बजे प्रत्येक घर के छोटे दरवाजे को खुला रखा जाता है। इस नियम का पालन करने में नाकाम रहने वाले पर ककुड़ा का कोप बरसता है, जिसमें घर के मुखिया को दंडित किया जाता है, लेकिन यह कौन है और यह सिर्फ पुरुष को ही इसकी सजा क्यों देता है और हिसाब से कैसे मुक्ति मिलेगी,, यह सब आपको इस फिल्म में देखने को मिल जाएगा।

इस फिल्म को देखने के लिए लोग काफी लंबे समय से एक्साइड नजर आ रहे हैं, लेकिन आखिरकार 12 जुलाई को इस OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाने वाला है।