Kia Seltos Hybrid Car Price, Launch Date, Features and Specifications, Interior Design, Range and Mileage in Hindi: इस समय बाजार में लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल से ज्यादा हाइब्रिड वाहनों को ज्यादा पसंद करते हुए देखे जा सकते हैं इसी लिस्ट में Kia Seltos Hybrid, की शुरुआत कंपनी की व्यापक इलेक्ट्रिक रणनीति के अनुरूप की गई है. Kia Seltos Hybrid, के अंदर आपको काफी बेहतर फीचर्स मिलने वाले हैं, इसके साथ इसके अंदर आपको दमदार इंजन भी देखने को मिल जाएगा.
Kia Seltos Hybrid कार (Kia Seltos Hybrid Car Launch Date in India)
Kia इंडिया अपनी Kia Seltos Hybrid को अगली पीढ़ी के मॉडल के साथ हाइब्रिड पावर ट्रेन ऑफर करने वाली है जो की, 2025 की दूसरी 6 माहि तक भारत में पेश की जा सकती है, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि यह पेट्रोल और इलेक्ट्रिकल की तुलना में ज्यादा पसंद की जाने वाली है.
Kia Seltos Hybrid की बड़ी लोकप्रियता (Kia Seltos Hybrid Specifications in Hindi)
इस समय बाजार में हाइब्रिड वाहनों की लोकप्रियता में काफी उछाल देखा गया है, वहीं मौजूदा गैसोलीन मॉडल के साथ हाइब्रिड तकनीक Seltos की पेशकश करके, यह अपने ग्राहकों को सबसे बेहतर और इसके फायदे प्रदान करना है.
Kia Seltos Hybrid New Model Car Launch Date in India
Kia सेल्टोस को 2019 में लॉन्च किया गया था, तभी से भारत में काफी ज्यादा पसंद की जाने वाली suv में से एक बन गई है, जिसका मुख्य कारण है कि, आपने बेहतर प्राइस पॉइंट के कारण फ्यूल एफिशिएंट हाइब्रिड तकनीक से जुड़ने में भी मदद करने वाली है. इसके अंदर आपको कई फीचर्स और स्पेसिफिकेशन देखने को मिल जाएंगे.
Kia Seltos Hybrid पॉवर (Kia Seltos Hybrid Engine Specifications)
Kia Seltos Hybrid के अंदर आपको वर्तमान में इस्तेमाल कि जाने वाले suv 1.6-लीटर हाइब्रिड सिस्टम को शामिल किए जाने की उम्मीद है। इसके साठी यह 141bhp की पॉवर और 18.1 से 19.8 किलोमीटर प्रति लीटर की फ्यूल एफिशियंशी प्रदान करने में सक्षम होगी।
विशेष फीचर्स (Kia Seltos Hybrid Car Features in Hindi)
Kia विशेष रूप से Seltos Hybrid के लिए एक डेडिकेटेड इलेक्ट्रॉनिक ऑल-व्हील-ड्राइव (E-WD) सिस्टम भी डेवलप कर रही है। इस सिस्टम का उद्देश्य यूरोप जैसे बाजारों में ड्राइविंग परफॉरमेंस को और बेहतर बनाना है, जहां ऑल-व्हील-ड्राइव वाहनों की बहुत मांग है, ऐसे में यह गाडी सभी को ज्यादा पसंद आने वाली है. Seltos Hybrid को आने वाले साल में लॉन्च करने की तेयारी देखि जा रही है।