अपने देसी लुक में कियारा आडवाणी ने फेन्स को किया मदहोश, बला की खूबसूरत लगती हैं कियारा आडवाणी, देखे वायरल फोटो

आज बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेस है जो कि, अपनई अदाकारी के साथ-साथ अपने लुक्स की वजह से भी काफी चर्चा में बनी रहती है, उन्ही में से एक कियारा आडवाणी भी है जो कि अपने लुक्स के कारण सोशल मीडिया पर आए दिन चर्चाओं में आता ही रहती है। हाल ही में उनके कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं, जहां पर वह खूबसूरत आउटफिट में नजर आ रही है, उनका यह देसी लुक लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

कियारा आडवाणी देशी लुक(Kiara Advani Desi Look in Saree)

कियारा भी अक्सर अपने फोटोस और वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी रहती है और वह अपने फोटोस को फ्रेंड्स के बीच में शेयर करते हुए देखी जाती है। आज उनके हर लुक्स और उनकी हर फोटो को फेस काफी ज्यादा पसंद करते हैं। जिस तरह से वह वेस्टर्न ड्रेस से लेकर ट्रेडिशनल लुक तक हर एक अंदाज में काफी ग्लैमर नजर आती है,

Kiara Advani Desi Look in Saree Images in Hindi
Kiara Advani Desi Look in Saree Images

उसी तरह से उनका देसी लुक उनके फेस को और भी ज्यादा खूबसूरत नजर आता है। हाल ही में उन्होंने अपने बर्थडे के मौके पर भी कुछ ब्यूटीफुल ट्रेडिशनल लुक्स के साथ फोटो शेयर किए थे जो कि, उनके फैंस को काफी पसंद आए थे।

देसी आउटफिट में बहुत खूबसूरत लग रही कियारा (Kiara Advani Pics in Saree Look)

हाल हिओ में उन्होंने हॉट पिंक साड़ी और फ्लोरल डिजाइन वाले पल्लू में कियारा आडवाणी ने फोटो शेयर किया है, जिसमे वह काफी ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने वी नेकलाइन वाली लेसी ब्लाउज कैरी किया है। उनके स्टेटमेंट झुमके देसी लुक को और ज्यादा ग्लैमरस बना रहे हैं। इसके साथ ही इनका  खूबसूरत आउटफिट  के साथ अपने बाल खुले रखे। वही वहीं, मेकअप पर गौर करें तो न्यूड लिप शेड, ग्लिटरी आई और ब्लश्ड चीक्स के साथ उन्होंने अपना लुक पूरा किया।

अक्सर साडी में भी यह अपना गॉर्जियल लुक फ्लॉन्ट करते हुए देखि जाती हैं, उनकी कई साड़ियों में आपको  हैवी वर्क देखने को मिलेगा,  उनके पफ्ड स्लीव ब्लाउज लुक को और भी अधिक ग्लेमर बनाते है, वही एक्ट्रेस ने मैचिंग की एक्सेसरीज भी कैरी करती है।

Kiara Advani Desi Look in Saree Pics in Hindi
Kiara Advani Desi Look in Saree Pics

देसी लुक किया शेयर (Kiara Advani Photos in Saree Look)

इन्होने इंस्टाग्राम पर ब्लैक स्लीवलेस ब्लाउज वाली साड़ी पहनी थी, जिसमे  कियारा आडवाणी बेहद हॉट लग रही हैं। एक्ट्रेस ने इस आउटफिट को मैच करती हुई बिंदी भी लगाई है और ग्रीन चोकर नेकलेस पहना हुआ है था, जिसमे उनका देसी लुक साफ़ नजर आ रहा था।