Kill Movie Review Rating in Hindi: निर्देशक निखिल नागेश भट्ट और निर्माता करण जौहर की फिल्म Kill सिनेमा हॉल में 5 जुलाई 2024 को रिलीज किया जाने वाला है. यह फिल्म एक्शन और दमदार सिंह से भरी हुई है, इसके अंदर आपको काफी जबरदस्त फीलिंग, एक्शन देखने को मिल जाएंगे जो कि इस फिल्म को और भी मजेदार और डरावनी बनाते हुए देखे जा सकते हैं
Kill Movie Review Rating in India
यदि आपको भी एक्शन और हिंसक फिल्में देखना पसंद है तो Kill फिल्म आपके लिए ही बनी है. इस फिल्म को 5 जुलाई को रिलीज किया जाने वाला है, जिसके लिए इस समय चर्चाएं होते हुए देखी जा सकती है. आज के समय में एक्शन और हिंसक फिल्में लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद की जा रही है, इस तरह से Kill को भी बनाया गया है. यह फिल्म दर्शकों की रूह कपा देने वाली है, इसकी रोमांचक कहानी के साथ-साथ आपको इसमें डांस और खूबसूरत स्टोरी देखने को मिल जाएगी.
फिल्म का प्लाट केसा है
फिल्म की कहानी दिल्ली जा रही है ट्रेन के आसपास घूमती है, Kill का प्लॉट बहुत सिंपल है ट्रेन में अच्छे लोगों और बुरे लोगों के बीच लड़ाई है, फिल्म का फ्लोर तो बेहद सीधा है, लेकिन कल एक बेहतरीन हिंसक फिल्म में से एक मानी जा रही है जो, भारतीय सिनेमा की भर्ती साहसी भावनाओं को दिखाते हुए नजर आती है।
Kill फिल्म कहानी (Story of Kill Movie)
लक्ष्य लालवानी स्टारर ‘किल’ की कहानी दिल्ली जा रही एक ट्रेन में हुए एक भयानक घटनाक्रम को दिखाती है। जिसमे एक कपल अमृत और तूलिका नजर आते है, जो एक-दूसरे से बेतहाशा प्यार करते हैं। अमृत एक मिशन से लौटता है, जिसे पता चलता है कि उसकी गर्लफ्रेंड तूलिका की किसी और से सगाई हो गई है।
वह एक आर्मी फ्रेंड वीरेश के साथ उस ट्रेन में चढ़ता है, जिसमें तूलिका और उसका परिवार सफर कर रहे हैं। ये जर्नी तब परेशानियों से भर जाती है, जब फानी और उसका गिरोह तूलिका को किडनैप कर लेता है। इसके बाद यह दोनों इसे बचाने के लिए ट्रेन में मार-काट मचा डेट है, जिसे देखने के बाद अच्छे-अच्छों लोगो के हाथ-पैर ठंडे पड़ जाएं।
बेहतर बताई जा रही करण जौहर की फिल्म (Karan Johar Film Kill Reviews in Hindi)
करण जौहर अपनी फिल्मों में भले ही रोमांस, डांस और पारिवारिक रिश्तों का ताना-बाना बुनते हो, लेकिन इस बार उन्होंने बतौर निर्माता एक नया प्रयोग किया है, उन्होंने गुनीत मोंगा और अचिन जैन के साथ मिलकर किल का निर्माण किया है। जिसमे निखिल नागेश भट्ट इससे पहले तारा सुतारिया अभिनीत फिल्म अपूर्वा का निर्देशन भी कर चुके हैं।