रुंह कपा देने वाला ‘किल’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, लम्बे समय से था दर्शको को इन्ज्ताज्र, इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक

Kill Movie Trailer Release Date: इस साल की कही जाने-माने फिल्म कल का ट्रेलर आज दर्शकों के लिए रिलीज कर दिया गया है, इस फिल्म का फैंस को काफी बेसब्री से इंतजार करते हुए देखे जा सकते हैं. आपको बता दे की, धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म के ट्रेलर को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि, यह कितनी खतरनाक होने वाली है.

किल फिल्म ट्रेलर आउट (Kill Movie Trailer Release)

करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर किल फिल्म के ट्रेलर को इस समय शेयर किया है, ट्रेलर की शुरुआत प्यार के मीठे लम्हों से होती है, लेकिन आगे जो होता है वह आपकी रूह कंपा देने के लिए काफी है. फिल्म के ट्रेलर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि, यह फिल्म कितने खतरनाक होने वाली है.

करण जौहर की फिल्म Kill Teaser Release

एक्शन सिन से भरपूर

इस फिल्म में लक्ष्य लालवानी दिखाई देने वाले हैं, वही इसके ट्रेलर की अधिकतम सिन में वह एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं. ट्रेलर की शुरुआती दर्द सीने में लक्ष्य लालवानी को कुछ लोग घसीट कर कहीं ले जा रहे होते हैं जिसके बाद कहानी की शुरुआत फ्लेशबेक के साथ दिखाई जाती है.

Kill Film Trailer Release Date On OTT Platform
Kill Film Trailer Release Date

‘किल’ का ट्रेलर जैसे-जैसे आगे बढ़ता है आपको समझ में आने लगता है कि इस फिल्म में हीरो अपने प्यार को बचाने के लिए किसी भी हद से गुजरने को तैयार है। वह अपनी जान दे भी सकता है और उसके रास्ते में जो आएगा उसकी जान ले भी सकता है।

इस दिन फिल्म होगी रिलीज (Kill Film Release Date in India)

किल’ के टीजर और अब ट्रेलर को देखने के बाद दर्शकों में इस फिल्म के लिए काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। ऐसे में सभी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार करते हुए देखे जा सकते है. हाल ही में मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज के साथ फिल्म की रिलीज की तारीख का भी एलान कर दिया है।

यह फिल्म 5 जुलाई 2024 को सिनेमाघरों में आने वाली है और जैसा कि मेकर्स पहले से ही ‘किल’ के लिए कह रहे हैं कि यह फिल्म अब तक की भारत की सबसे खतरनाक और एक्शन से भरी फिल्म होने वाली है.