राघव जुयाल की एक्शन-सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर फिल्म Kill को OTT पर किया जा रहा रिलीज, देखे जानकारी

Film Kill OTT Release Date Platform, Star Cast, Story in Hindi: कुछ ही दिनों पहले राघव जुयाल की एक्शन-सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर फिल्म kill लॉन्च हुई है जो कि लोगों को काफी पसंद आई है. हाल ही में रिलीज हुई कल को अब ऐसे में मेकर्स OTT प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज करने की तैयारी कर चुके हैं, आइये जानते हैं इस फिल्म के बारे में और विस्तार से और आखिर यह कब और कहां पर रिलीज होने वाली है, इसकी जानकारी भी हम आपको देने वाले हैं.

Kill फिल्म OTT पर हो रही रिलीज / Movie Kill OTT Release Date

एक्शन-सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर फिल्म kill को निखिल नागेश भट्ट द्वारा निर्देशित किया है, यह फिल्म 5 जुलाई को सिनेमाघर में दस्तक देने चुकी है और इसे काफी ज्यादा पसंद भी किया है, लक्ष्य लालवानी और राघव जुयाल स्टार इस फिल्मों को दर्शकों ने भी काफी पसंद किया है और इसमें मिला जुला रिस्पांस देखने को मिला है अब इसे दर्शकों के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा रहा है जो, सिनेमा हॉल के बजाय घर बैठे इस फिल्म को देख सकते हैं.

कई बेहतर कलाकार ने किया अभिनय / Star Cast

इस फिल्म के अंदर आपको काफी सारा एक्शन और किलर लुक देखने को मिलता है, लक्ष्य लालवानी और राघव जुयाल का लाजवाब अभिनय इस फिल्म में आपको रोमांचित करने वाला है.

Kill OTT Release Date Platform, Star Cast, Story in Hindi
Kill OTT Release Date Platform in India

इस फिल्म में दोनों स्टार्स ने काफी बेहतर काम किया है, वही इसे 5 जुलाई को सिनेमाघर में रिलीज हुई फिल्मों को करण जौहर और गुनीत मंगा ने मिलकर प्रोड्यूस किया है, वही इस मूवी में लक्ष्य है लालवानी और राघव जुयाल के अलावा तान्या, अभिषेक चौहान, आशीष विद्यार्थी, हर्ष छाया और एड्रिजा सी ने मुख्य भूमिका निभाई है.

इस दिन होगी OTT पर रिलीज / Kill OTT Out Date in India 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘किल’ 23 जुलाई, 2024 को अपना डिजिटल डेब्यू करने के लिए तैयार है, लेकिन आपको बता दे की इस फिल्म को केवल अमेरिका के लिए रिलीज किया जाने वाला है, लेकिन आप वीडियो ऑन डिमांड के जरिए आप इसे एप्पल टीवी, अमेजन प्राइम वीडियो और गुगुल प्ले पर देख सकेंगे। हालांकि, फिल्म मेकर्स की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

बता दें कि, यह लक्ष्य की डेब्यू फिल्म है, वही इसमें राघव जुयाल ने खलनायक फणी के रोल में बेहतरीन काम किया है। उनके अलावा फिल्म में तान्या मानिकतला हैं, जो लक्ष्य की गर्लफ्रेंड की भूमिका में नजर आईं है।