Kinetic Green Electric Scooter Launch Date, Price, Range, Top Speed, Features and Specifications in Hindi: भारती इलेक्ट्रिक बाजार में अपना जलवा दिखाने के लिए इस समय Kinetic Green Electric Scooter कम कीमत में मिलने वाले हैं. इसके अंदर आपको काफी सारी बेहतर फीचर्स और रेंज भी मिलने वाली है. इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी काइनेटिक ग्रीन एनर्जी, इक्विटी कंपनी ग्रेटर पेसिफिक कैपिटल से 2.5 करोड़ जुटाये है, इसके बाद वह यह पैसा अपने इलेक्ट्रिक सेगमेंट में लगाने वाली है.
Kinetic Green Electric Scooter in India
काइनेटिक ग्रीन के बारे में बता दे की, काइनेटिक ग्रीन ने इस साल जनवरी में ही अपना प्रमुख वाहन ही लूना पेश किया था, वही E लूना में कंपनी ने कुछ खास फीचर्स भी प्रदान किये है, इसके अलावा यह बाइक प्रति किलोमीटर मात्र 10 पैसे के खर्चे में चलते हुए देखी जाती है, वही कंपनी का कहना है कि, अगर इस बाइक को खरीदने हैं तो हर महीने 4,721 रुपए पेट्रोल के खर्च को बचा सकते हैं.
काइनेटिक ग्रीन इलेक्ट्रिक स्कूटर डिजाइन / Design, Look and Colour Options
Kinetic Green Electric Scooter का डिजाईन काफी यूनिक है, इसमे एप्रन-माउंटेड LED हेडलैंप मिलता है, जबकि DRL हैंडलबार स्टॉक के टॉप पर स्थित है। यह स्टाइल फैमिली और स्पोर्टी पेशकशों का मिलाजुला रूप है और इसका उद्देश्य व्यापक यूजर्स समूह तक पहुंचना है। सैट ही उन्हें बेहतर अनुभव प्रदान करना है।
काइनेटिक ग्रीन इलेक्ट्रिक स्कूटर फीचर्स / Confirmation and Specs
वही अब काइनेटिक ग्रीन इलेक्ट्रिक स्कूटर (Kinetic Green E Scooter) को भी कंपनी पेश करने वाली है.
जिसमें आपको कई सारे फीचर्स मिलते हैं, जिसमें आपको डिजिटल ऑडोमीटर, साइड स्टैंड, आरामदायक सीट, USB चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल स्पीडोमीटर, एलॉय व्हील, डिस्क ब्रेक, एंटी थेफ्ट अलार्म, एलईडी हेडलाइट, एलइडी टेल लाइट, जैसे काफी सारे डिजिटल फीचर्स दिए हैं। जैसे फीचर से नजर आ जाएंगे.
पावरफुल बैटरी / Battery Life and Charging Time
उसके साथ ही इसके बेहतर परफॉर्मेंस की बात की जाए तो, इस स्कूटर में आपको कंपनी ने एक पावरफुल बैटरी प्रदान की है जो की, 1 से 2 घंटे में फुल चार्ज होने में सक्षम है. वही दोस्तों आपको बता दे कि, इस स्कूटर को एक बार फुल चार्ज होने पर 120 किलोमीटर तक की बेहतर रेंज (Average) भी मिलते हुए नजर आ रही है.
Kinetic Green E-Scooter की कीमत / On Road Price in India
इसकी कीमत की बात की जाए तो बता दे कि भारतीय ऑटो सेगमेंट में काइनेटिक कंपनी ने काइनेटिक ग्रीन इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआत कीमत ₹ 69,990 रुपये से शुरू होती है। यह प्राइस काइनेटिक ग्रीन Kinetic Green E Luna की है जो, सबसे सस्ती स्कूटर है। काइनेटिक ग्रीन की सबसे महंगी स्कूटर काइनेटिक ग्रीन फ्लेक्स है जिसकी कीमत ₹ 1.10 लाख रुपये है।