कोंकण रेलवे में सहायक लोको पायलट सहित निकली कई अलग अलग पदों पर भर्तीया, देखे आवेदन की अंतिम तिथि

Konkan Recruitment 2024 Notification Date in Hindi: इस समय कोंकण रेलवे कॉरपोरेशन लिमिटेड (KRCL – Konkan Railway Corporation Limited) में कई पदों पर भर्तियां निकाली गई है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने वाली है. इसके लिए जो भी, उम्मीदवार कोंकण रेलवे कॉरपोरेशन लिमिटेड में शामिल होना चाहते है, वह इसके आधिकारिक नोटिफिकेशन की जानकारी देखकर इसमें आवेदन कर सकता है. हम आपको इसकी पूरी जानकारी देने वाले हैं.

कोंकण रेलवे कॉरपोरेशन लिमिटेड भर्ती (Konkan Recruitment 2024)

कोंकण रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड में सीनियर इंजीनियर, टेक्नीशियन, असिस्टेंट, लोको पायलट, स्टेशन मास्टर, गुड्स ट्रेन मैनेजर सहित कई अलग-अलग पदों पर भर्तियां निकाली गई है, जिसमें उम्मीदवार अपनी पात्रता के अनुसार इसमें आवेदन कर सकते हैं. यह आवेदन प्रक्रिया 16 सितंबर से शुरू होने वाली है, वही आवेदन की अंतिम तिथि 6 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गई है. इस भर्ती के लिए जो भी पात्रता है, एवं इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते है.

इन पदों पर हॉग भर्ती / Post Vacancies 

कोंकण रेलवे में कुल 190 पदों पर भर्तियां निकाली गई है, जिसके लिए अलग-अलग पदों पर अलग-अलग भर्तियां निकाली गई है जो कि इस प्रकार हैं –

  • तकनीशियन-I II- 20
  • स्टेशन मास्टर- 10
  • मालगाड़ी प्रबंधक- 05
  • पॉइंट्स मैन- 60
  • वरिष्ठ अनुभाग इंजीनियर- 05
  • तकनीशियन-I II- 15
  • सहायक लोको पायलट – 15
  • वरिष्ठ अनुभाग इंजीनियर- 05
  • ट्रैक मेंटेनर- 35
  • ईएसटीएम-III- 15
  • वाणिज्यिक पर्यवेक्षक- 05
Konkan Bharti 2024 Notification OUT, Check Selection Process, Age Limit, Important Documents Required and Application Form Fees
Konkan Jobs 2024 Notification OUT

मिलने वाली सेलेरी / Salary 

कोंकण रेलवे में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को सैलरी अलग-अलग पदों पर अलग-अलग रूप में प्रदान की जाएगी, वहीं इस भर्ती में शुरुआती सैलरी 18000 रुपए से लेकर 44,900 महीने तक देखने को मिलने वाली है. आइये जानते हैं इस भर्ती प्रक्रिया के बारे में और अधिक जानकारी,,

आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता / Education Qualification 

अभ्यर्थियों के पास इस भर्ती के लिए एनसीवीटी/एससीवीटी के मान्यता प्राप्त संस्थानों से फिटर/हीट इंजन/इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक/मशीनिस्ट/मैकेनिक डीजल/मैकेनिक (मोटर वाहन), आर्मेचर और कॉइल वाइंडर/इलेक्ट्रीशियन/इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक/ /मिलराइट मेंटेनेंस मैकेनिक/मैकेनिक रेडियो और टीवी/रेफ्रिजरेशन और एयर-कंडीशनिंग मैकेनिक/ट्रैक्टर मैकेनिक/टर्नर/वायरमैन में मैट्रिकुलेशन/एसएसएलसी प्लस आईटीआई होना चाहिए.

KRCL भर्ती 2024 मुख्य तारीख / Important Dates 

  • रिक्तियां – 190 (Total Available Posts)
  • आवेदन का तरीका – ऑनलाइन
  • ऑनलाइन पंजीकरण तिथियाँ – 16 सितंबर 2024 (Konkan Vacancy 2024 Online Apply Start Date) से 6 अक्टूबर 2024 (Konkan Bharti 2024 Last Date to Apply Online)
  • चयन प्रक्रिया – पदों के अनुसार भिन्न होता है

कोंकण रेलवे में इस तरह से करे चयन / Konkan Job 2024

उम्मीदवार आवेदन करने के लिए इसकी अधिकारिक वेबसाइट (Official Website) https://konkanrailway.com/ पर जाकर इसमें अंतिम तारीख से पहले इसमें अपन आवेदन कर सकते है.