KTM RC 8C की ग्लोबल मार्केट में हुई धमाकेदार एंट्री, इस समय इसे 100 लकी कस्टमर ही खरीद सकते है, जाने इसके फीचर्स

KTM कंपनी द्वारा ग्लोबल मार्केट में अपनी नई KTM RC 8C, को पेश कर दिया है, जिसका लुक काफी शानदार है। इसके साथ ही यह ग्राहकों को भी काफी पसंद आने वाली है। आपको बता दे कि, इस समय RC 8C को केवल 100 ग्राहक ही खरीद पाएंगे, लेकिन आने वाले समय में इसे जल्द ही सभी लोगों के लिए पेश किया जाने वाला है।

KTM RC 8C हुई ग्लोबल मार्केट लॉन्च

KTM RC 8C इस समय ट्रैक-ओनली मोटरसाइकिल है इसके लिए प्री बुकिंग 20 मार्च से शुरू होने वाली है। आइये देखते है, इसके बारे में कुछ खास बाते..

KTM RC 8C
– KTM RC 8C

KTM RC 8C की केवल अमेरिका, मेक्सिको यूरोप, कनाडा और दक्षिण अफ्रीका में बिक्री के लिए इस समय उपलब्ध की जा रही है और इसे प्री बुकिंग अमाउंट 1000 यूरो के साथ ग्राहक अपनी पसंदीदा डीलरशिप के साथ खरीद सकते हैं। इसे 20 मार्च से बुक भी करवा सकते हैं, आने वाले समय में इसे भारत में भी जल्द ही पेश किया जाने वाला है।

KTM RC 8C इंजन

KTM RC 8C के इंजन की बात की जाए तो इसका इंजन काफी दमदार बताया जा रहा है, इसमें आपको 890cc का RC 8C इंजन दिया जा रहा है जो की अधिकतम 11bhp की शक्ति प्रदान करता है और 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ आने वाला है, ट्रेक ओनली बाइक होने के नाते एक स्पेशल चेसिस भी दिया जाएगा जो कि इसमें रेसिंग कंपोजिट का उपयोग करता है।

Read Also: KTM 390 Adventure दिखी लॉन्च से पहले

KTM RC 8C डिजाइन और डायमेंशन

डिजाइन और डायमेंशन को देखा जाय तो इस बाइक का वजन काफी कम रहने वाला है, RC 8C को RC16 से प्रेरित कार्बन केवलर बॉडीवर्क के साथ पेश किया गया है। इसके साथ ही बॉडीवर्क को 25CrMo4 स्टील ट्यूबलर फ्रेम पर डेवलप किया गया है।

KTM RC 8C
– KTM RC 8C Design

फ्लोटिंग ब्रेक डिस्क

KTM कम्पनी द्वरा इसमे बताया गया है, की RC16 कि सस्पेंशन को ट्रैक के उपयोग के लिए तैयार किया गया है। इसमे ब्रेम्बो 19RCS कोर्सा कॉर्टा रेडियल मास्टर ब्रेक सिलेंडर दिया जा रहा है, साथ ही ब्रेम्बो स्टाइलमा फ्रंट ब्रेक कैलीपर्स हैं, जो फ्रंट में 290mm पूरी तरह से फ्लोटिंग ब्रेक डिस्क प्रदान करता हैं, जबकि पीछे की तरफ 230 मिमी के साथ ब्रेम्बो दो-पिस्टन कैलिपर आने वाले है।