Laaptaa Ladies Review: लापता लेडीज की ’देशी कहानी” देखकर आपको हो जाएगा कैरेक्टर से प्यार, इंताजर हुआ खत्म 2024 में इस दिन हुई रिलीज, देखे

Laaptaa Ladies Review: इस समय कई लोग बेसब्री से किरण राव द्वारा निर्देशित फिल्म “लापता लेडिस” की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दे कि, इस फिल्म को जिओ स्टूडियो और आमिर खान प्रोडक्शन द्वारा प्रोड्यूस किया गया है जो की काफी मजेदार बताई जा रही है। इस फिल्म को देखने के लिए फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

लापता लेडीज (Laaptaa Ladies Review)

इस फिल्म को आमिर खान द्वारा बनाया गया है, इसलिए फेंस इसे देखने की उत्सुकता दिखा रहे हैं। यह फिल्म देशी अंदाज को दिखाती है। जिसकी स्टोरी भी काफी मजेदार है। इसमें आपको कलाकारों की मेहनत साफ तौर पर देखने को मिलने वाली है।

Laaptaa Ladies Review
– Laaptaa Ladies Review

आपको बता दे की फिल्म लापता लेडीज’ 1 मार्च को सिनेमाघरो में रिलीज होने वाली है।

लापता लेडीज की स्टोरी  

फिल्म के लिए उसकी स्टोरी काफी खास होती है, उसी तरह से लापता लेडीज की स्टोरी की बात करें तो एक अच्छी स्टोरी देखने को मिल सकती है। यह कहानी काफी अलग है, जिसमे 1 ट्रेन में 2 ऐसे जोड़े चढ़ते हैं, जिनकी अभी अभी शादी हुई है। दोनों दुल्हनों के चेहरे पर बड़ा सा घूंघट होता है और ट्रेन से उतरने की जल्दी में एक दुल्हन लापता हो जाती है और एक किसी और के साथ गलती से चली जाती है, इसी पर पूरी स्टोरी है।

पसंद आया लोगो को ट्रेलर

फिल्म इंटरटेनिग के साथ काफी इमोशनल भी करती है, लोगो को ट्रेलर काफी ज्यादा पसंद आया है। आपको बता दे की, स्पर्श श्रीवास्तव की उनकी ये पहली है और वो खूब जमे हैं।

Laaptaa Ladies Review
– Laaptaa Ladies Review

एक गांव के लड़के की बॉडी लैंग्वेज को उन्होंने गजब अंदाज में पकड़ा है, इनके साथ में रवि किशन पुलिसवाले के किरदार में नजर आने वाले है, इस फिल्म का ट्रेलर से ही रंग जम गया था ।

नितांशी गोयल की पहली फिल्म

इस फिल्म में एक्टिंग की बात करें तो तीनों एक्टर नए हैं, लेकिन इनका काम काफी बेहतर दिखाई दे रहा है। नितांशी गोयल ने फूल का किरदार निभाया है, उनकी मासूमियत आपका दिल जीत लेती है। ऐसा नहीं लगता कि वो नई कलाकार हैं। इन्होने एक गांव की लड़की का किरदार निभाया है, वही प्रतिभा रांटा ने भी अपने किरदार में जान डाल दी है।

Laaptaa Ladies Review
– Laaptaa Ladies Review

इस तरह से देखे तो यह एक सिंपल सी फिल्म है जो काफी बेहतर लग रही है।

लापता लेडीज स्टार कास्ट

लापता लेडीज’ में आपको रवि किशन , स्पर्श श्रीवास्तव , नितांशी गोयल , प्रतिभा रांटा , सतेंद्र सोनी और दुर्गेश कुमार आदि बेहतर कलाकार नजर आने वाले है।

यह भी पढ़े :