आम लोगो के लिए मार्केट में आ रहा सस्ती कीमत वाला Liger X electric scooter, देखे इसकी कीमत और इसमें मिलने वाली रेंज

Liger X Electric Scooter Launch Date, Price, Range, Top Speed, Features and Specifications in Hindi: ऑटोमोबाइल सेक्टर में जल्द ही एक को नया शानदार और आकर्षक स्कूटर पेश होने वाला है, जिसके बारे में आज हम बताने वाले हैं आज हम आपको Liger X electric scooter के बारे में बताएंगे जो कि, कम कीमत में आने वाला काफी शानदार स्कूटर है. साथ ही इसकी रेंज भी काफी ज्यादा देखी गई है.

Liger X Electric Scooter in India

Liger X electric scooter इस समय लोगों को काफी पसंद आ रहा है और यह कम बजट में लोगों को कई सारी सुविधाएं भी प्रदान करते हुए देखा जा सकता है, आइये जानते हैं इस स्कूटर के बारे में विस्तार से आपको बताते है.

कब होगा लॉन्च / Liger X E-Scooter Launch Date 

Liger कंपनी ने हाल ही में 2023 में हुए ऑटो एक्सपो के दौरान अपने दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किये थे, उन्ही में से एक Liger X E-Scooter स्कूटर भी है, जिसे अब नवंबर के महीने तक लांच करने की तैयारी कंपनी करते हुए नजर आ रही है. इस स्कूटर के अंदर आपको काफी बेहतर रेंज मिलती है, साथ इसका डिजाइन भी काफी अट्रैक्टिव नाजर आ रही है.

एडवांस टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स / Liger X Electric Scooter Configuration and Specs 

Liger X EV Scooter के अंदर आपको काफी जबरदस्त और एडवांस टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स देखने को मिल जाएंगे जो की, शानदार डिजाइन के साथ काफी अट्रैक्टिव लुक प्रदान करते हैं और कंपनी ने अपने सिलेक्टिव स्कूटर को पांच अलग-अलग रंग विकल्प के साथ लांच किया है, जिससे ग्राहक अपनी अनुसार इसे खरीद सकते हैं.

Liger X Electric Scooter Launch Date, Price, Range, Top Speed, Seat Height, Review Rating, Service Centre, Seating Fuel Tank Capacity, boot space, Features and Specifications in Hindi
Auto Self Balancing Liger X Electric Scooter

बैट्री पैक और रेंज / Liger X Electric Scooty Battery Backup Life and Average 

Liger X EV Scooty स्कूटर के अंदर आपको काफी बेहतर बैट्री पैक भी मिलते हुए नजर आने वाला है, जिसकी वजह से यह स्कूटर काफी अच्छी रेंज भी प्रदान करने में सक्षम है. इसके साथ ही इसकी (Maximum Speed) मैक्सिमम स्पीड 65 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह एक बार चार्ज होने पर 60 किलोमीटर तक की रेंज (Mileage) आसानी से प्रदान करता है.

एडवांस फीचर्स / Liger X E Scooty Advance Feature

इस स्कूटर के एडवांस फीचर्स की बात करें तो, इसके अंदर आपको कई सारे नए एडवांस्ड फीचर्स देखने को मिल जाएंगे जो कि, इस और भी बेहतर स्कूटर बनाते हैं. मॉडर्न टेक्नोलॉजी के साथ एलईडी हैंड लैंप और एलइडी डीआरएल, एलसीडी डिस्प्ले, डिटैचेबल बैटरी समेत कई सारे फीचर्स मिलते हुए नजर आ रहे हैं।

Liger X Electric Scooter On Road Price in India 

Liger X E-Scooty की इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत लगभग 90,000 रूपए से शुरू हो सकती है, और इसे नवम्बर 2024 के अंत तक इसे बाजार में लाया जा सकता है।