फ्यूचरिस्टिक लुक और अट्रैक्टिव कलर के साथ में LML लेकर आ रहा अपनी नई LML Star EV Scooter, देखे रेंज और इसकी कीमत

LML Star EV Scooter Launch Date, Price, Range, Top Speed, Features and Specifications in Hindi: आज के समय में युवाओं द्वारा सबसे ज्यादा अट्रैक्टिव कलर वाले और एडवांस ऑप्शंस के साथ में आने वाले टू व्हीलर को काफी पसंद किया जाता है. इसी को देखते हुए इस समय अब LML भी अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर स्टारफिश करने वाला है जो की, काफी आकर्षक लुक और फीचर्स के साथ में उपलब्ध है. ऐसे में यह लोगों को अभी से काफी आकर्षित करते हुए देखा जा सकता है, आइये जानते हैं, इस स्कूटर के बारे में कुछ खास बाते.

LML Star EV Scooter in India 

LML द्वारा पेश किए गए स्कूटर स्टार आपको कई सारे नए फीचर्स देखने को मिलेंगे, साथ ही इस डुएल कलर ऑप्शंस के साथ में पेश किया गया है, वही सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो, इसमें आपको डिस्क ब्रेक दिए जा रहे हैं और यह हाईटेक एग्जास्ट सिस्टम पर काम करता है, जिससे कि इस स्कूटर की काफी कम आवाज आती है.

LML Star Electric Scooter Configuration 

वैसे इस समय कंपनी द्वारा इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में ज्यादा खुलासा नहीं किया है, लेकिन बताया जा रहा है कि, इस नए स्कूटर में आपको 4 किलो वाट के दमदार बैटरी (LML Star EV Scooter Battery Life) ऑफर की जा सकती है. वहीं यह हाई स्पीड जनरेट करती है और स्कूटर में लगभग 85 किलोमीटर पर आवर की टॉप स्पीड (Top Speed) भी आपको मिलने वाली है,

LML Star EV Scooter Launch Date, Price, Range, Top Speed, Features and Specifications in Hindi
LML Star EV Scooter in India

वही एक बार फुल चार्ज करने पर यह 212 किलोमीटर तक की रेंज (Average) आसानी से प्रदान करेगी, स्कूटर फास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करता है, ऐसे में मात्र चार घंटे में ही आप इस स्कूटर को पूरी तरह से चार्ज कर सकते हैं.

मिलने वाले है यह फीचर्स / LML Star E Scooter Specs

बता दे की LML Star शुरुआत में केवल एक ही वेरिएंट में लॉन्च होगा। इसमें राइडर की सेफ्टी के लिए दोनों टायरों पर डिस्क ब्रेक मिल सकती है। वही डिस्क ब्रेक ड्रम के मुकाबले दोनों टायरों पर अधिक कंट्रोल देती है। यह स्कूटर डिजिटल कंसोल के साथ आएगा, जिससे इसे डैशिंग लुक्स मिलेंगे। इसमें अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर मिलेंगे, जो लुक्स को ओए अधिक बढ़ा देते हैं।

LML Star स्कूटर की कीमत और लॉन्च डेट / LML Star EV Scooty On Road Price in India 

LML Star इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी आने वाले दिसंबर महीने में लॉन्च कर सकती है, वही इसकी शुरूआती कीमत की बात की जाए तो इसकी शुरुआती कीमत 1 लाख रुपए से होने वाली है।