Lok Sabha Chunav 2024: आने वाले समय में देश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024 in India) होने वाले है, ऐसे में दुनिया के सबसे बड़े मतदाता वर्ग 96.88 करोड़ लोग आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए मतदान करने वाले हैं जिसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है.
Lok Sabha Chunav 2024 – 97 करोड़ भारतीय करेगे मतदान
चुनाव आयोग द्वारा शुक्रवार को इस बारे में जानकारी प्रदान की गई है कि, इस साल लोकसभा चुनाव में 97 करोड़ भारतीय मतदान करने के पात्र है।
इसके साथ ही 18 से 29 साल की उम्र वाले 2 करोड़ से ज्यादा युवा मतदाताओं को मतदाता सूची में पहली बार शामिल किया गया है जो कि, इस बार वोट देते हुए नजर आएंगे.
लिंग अनुपात में बढ़ोतरी
इसके साथ ही मतदाता के लिंग अनुपात 2023 में 940 से बढ़कर 2024 में 948 हो गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार द्वारा बताया गया है कि, इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। वहीं महिला मतदाताओं की संख्या में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। इस समय घर-घर जाकर जांच करने के बाद 1,65,76,654 मृतकों, स्थानांतरित और फर्जी मतदाताओं के नाम को सूची से हटा दिया गया है।
इस समय होगे चुनाव
इस साल भारत में अप्रैल या मई में लोकसभा चुनाव होने की उम्मीदे है. इसके लिए बड़ी तैयारी चल रही है. केंद्र सरकार भी तैयारी में जुटी है. इसके साथ ही निर्वाचन आयोग भी तेयारी कर रहा है. आने वाले कुछ ही दिन में लोकसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की जा सकती है.
यूपी में सबसे ज्यादा 15.30 करोड़ मतदाता
देश के यूपी राज्य में सबसे ज्यादा 15.30 करोड़ मतदाता हैं। लक्षद्वीप में पंजीकृत मतदाताओं की संख्या 57,000 से अधिक हैं। आयोग की तरफ से देशभर में घर-घर जाकर किए गए सत्यापन के बाद 1.65 करोड़ के करीब नाम हटाए गए हैं।
इसमें 67.82 ऐसे लोगों के नाम शामिल थे, जिनकी मृत्यु हो चुकी है। वहीं, 75.11 लाख या तो स्थायी तौर पर दूसरी जगह जाकर बसे या फिर नदारत मतदाता थे, उन्हें इनमे शामिल नही किया गया है।