Lok Sabha Constituency in Goa: जानिये गोवा लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के बारे में, और गोवा लोकसभा चुनाव 2024 की स्थति एक नजर में

Lok Sabha Constituency in Goa: इस समय 2024 में लोकसभा विधान चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) होने जा रहे हैं, जिसको लेकर सभी राज्य अपनी अपनी तरफ से तैयारी करते हुए देखे जा सकते हैं। उसी कड़ी में गोवा विधानसभा क्षेत्र भी पार्टिया तैयारी में जुटी हुई है। इसके पहले जानते है गोवा में लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र की कुछ जरूरी बातो को,,

Lok Sabha Constituency in Goa – गोवा में लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र

गोवा में लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र काफी पुराना रहा है। गोवा में विधानसभा का पहला सत्र 9 जनवरी 1964 को सचिवालय भवन जो की आदिल शाह का महल था, उस जगह पर बुलाया गया था।

Lok sabha constituency in Goa
– Lok sabha constituency in Goa

इसलिए आज गोवा में हर साल 9 जनवरी को “विधायक दिवस” ​​के रूप में मनाया जाता है।  1987 में जब गोवा भारत का राज्य बना, तो समय यहा विधानसभा सीटों को बाटा गया।

गोवा में विधानसभा सीटों की संख्या

गोवा में विधानसभा सीटों की संख्या इस समय बढ़ाकर 40 कर दी गई। इस तरह से यहा पर अब यहां पर 40 विधानसभा क्षेत्र है। वहीं गोवा विधानसभा का पिछला चुनाव मार्च 2022 में हुआ था, जहां पर और चुनाव में बीजेपी को 20  सीटे प्राप्त हुई थी, जबकि INC को 8 सीटे और बाकी सीटे अन्य दलों में गई थी।

Lok sabha constituency in Goa
– Lok sabha constituency in Goa

ऐसे में इस बार गोवा विधानसभा का चुनाव हर क्षेत्र के लिए काफी महत्वपूर्ण मायने रखता है। इस बार भी यहां पर भाजपा सत्ता में आने के लिए कमर करते हुए नजर आ रही है।

गोवा लोकसभा चुनाव की स्थति

वर्मान में देश में होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) ने शनिवार को गोवा सीट बंटवारे को लेकर अंतिम समझौता करते हुए देखि जा सकती है। जिसके तहत कांग्रेस गोवा की दोनों लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ेगी।

Lok sabha constituency in Goa
– Lok sabha constituency in Goa

दोनों दलों के नेताओं ने राज्य में सभी विपक्षी दलों से आगामी लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Chunav 2024) में BJP को हराने के लिए एकजुट होने और मिलकर काम करने की अपील भी की।

गोवा में सीटो की स्थति

वर्तमान में गोवा में सीटो की स्थति देखि जाए तो, दक्षिण गोवा सीट कांग्रेस के पास है, जबकि उत्तरी गोवा सीट सत्तारूढ़ भाजपा के पास है।

Lok sabha chunav 2024
– Lok sabha chunav 2024

ऐसे में आने वाले समय में यहा की राजनीति को लेकर कुछ भी कहना मुश्किल लग रहा है। सभी पार्टिया अपने अपने लेवल पर काम करते हुए नजर आ रही है।

यह भी पढ़े :

लोक सभा चुनाव 2024 की एक बड़ी जानकारी, देखिये क्या है

Lok Sabha Chunav 2024: जानिये कब से शुरू हो रहे Lok Sabha Election 2024 date, कौन सी पार्टी लाएगी कितनी सीटे

आने वाले Lok Sabha Chunav 2024 के लिए EC ने जारी किया डेटा, इस साल 97 करोड़ से अधिक मतदाता डालेंगे वोट

Lok Sabha Constituency 2024: भारत में लोकसभा Constituency क्षेत्र कितने है और इसको इस तरह से निर्धारित किया जाता है