Lok Sabha Constituency in Karela: जानिये केरल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के बारे में, केरल में 2024 कहां से किसको मिला टिकट, पूरी लिस्ट जारी

Lok Sabha Constituency in Karela: केरल आअज भारत के दक्षिण में बसा हुआ एक खुबसुरत राज्य है जो, दुनिया भर में अपनी सुन्दरता के लिए जाना जाता है। इसके साथ ही यह अपने मसालों और नारियल के लिए जाना जाता है। आज प्पुरे देश में नारियल आपको इस जगह से आते हुए मिल जायेगे।

Lok Sabha Constituency in Karela – केरल राज्य एक नजर में

केरल की राजधानी तिरूअनन्तपुरम है, जहा हिन्दुओं तथा मुसलमानों के अलावा ईसाई भी बड़ी संख्या में रहते हैं। यह राज्य 38863 वर्ग किमी में फैला हुआ है तथा जनसंख्या के आधार पर भारत का 13वां सबसे बड़ा राज्य है।

Lok Sabha Constituency in Karela
– Lok Sabha Constituency in Karela

इसके साथ ही यह राज्य साक्षरता के क्षेत्र में केरल का पूरे देश में प्रथम स्थान है, यहा का साक्षरता सत्र सबसे अधिक है।

केरल लोकसभा निर्वाचन

केरल में आज अच्छी जलवायु, यातायात की उचित सुविधाओं और समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं के कारण यह पर्यटकों में लोकप्रिय रहा है और राजनितिक तोर पर भी काफी आगे निकल गया है। केरल के प्रमुख पड़ोसी राज्य तमिलनाडु तथा कर्नाटक हैं। केरल में शिशु मृत्युदर सबसे कम है। यह यूनिसेफ और विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा मान्यता प्राप्त विश्व का प्रथम सौहार्द राज्य भी है।

केरल में लोकसभा सीट

केरल में इस समय पिनाराई विजयन के नेतृत्व में राज्य में कम्युनिस्ट पार्टी आफ इण्डिया की सरकार है। केरल प्रांत पर्यटकों में बेहद लोकप्रिय है इसीलिए इसे ईश्वर का अपना घर नाम से जाना जाता है।

Lok Sabha Constituency in Karela
– Lok Sabha Constituency in Karela

आपको बता दे की, केरल में 140 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र है और 20 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र हैं। केरल के अन्य महत्वपूर्ण राजनीतिक दल कांग्रेस, माकपा, जनता दल, मुस्लिम लीग, केरल कांग्रेस हैं, जो की इस समय यहा पर सक्रिय देखि जाती है।

बीजेपी ने की लोकसभा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी

केरल में लोकसभा सीट ( Lok Sabha Chunav 2024)  के लिए उम्मीदवारों की सूची की घोषणा हो गई है। बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व ने केरल में लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची भी जारी कर दी है। बीजेपी ने केरल की इस समय 20 लोकसभा सीटों में से 12 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किर दिया है और इस बार ज्यादा तेयारी के साथ जितने के लिए मैदान में उतर चुकी है।

केरल में इस जगह पर दिये गये टिकट

1 कासरगोड लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र – एमएल अश्विनी

2 कन्नूर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र – सी।रघुनाथ

3 वडकारा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र – प्रफुल्ल कृष्ण

4 वायनाड लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र –

5 कोझिकोड लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र – एमटी रमेश

6 मलप्पुरम लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र – डॉ। अब्दुल सलाम

7 पोन्नानी लोकसभा मंडल – निवेदिता सुब्रमण्यम

8 पलक्कड़ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र – सी कृष्णकुमार

9 अलाथुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र –

10 त्रिशूर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र – सुरेश गोपी

Lok sabha chunav 2024
– Lok sabha chunav 2024

11 चलाकुडी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र –

12 एर्नाकुलम लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र –

13 इडुक्की लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र –

14 कोट्टायम लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र –

15 अलाप्पुझा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र – शोभा सुरेंद्रन

16 मावेलिककारा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र –

17 पथानामथिट्टा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र – अनिल एंटनी

18 कोल्लम लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र –

19 अट्टिंगल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र – वी मुरलीधरन

20 तिरुवनंतपुरम लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र – राजीव चन्द्रशेखरन

 

यह भी पढ़े :