Lok sabha chunav 2024 kab hai, Lok sabha election 2024 date
Lok Sabha Election 2024 Date: इस साल देश में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं और इन लोकसभा चुनाव के लिए इलेक्शन कमीशन (EC) लगातार तैयारी करते हुए नजर आ रहा है। हालांकि अभी तक चुनाव तारीख की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन बताया जा रहा है कि, यह चुनाव 7 से लेकर 9 चरणों में हो सकता है।
Lok Sabha Election 2024 Date – लोकसभा चुनाव की तारीख
लोकसभा चुनाव की तैयारी इस समय जोरों पर चल रही है, वहीं सियासी गलियारों में भी आम जनता चुनाव की तारीखों को लेकर काफी इंतजार करते हुए देखी जा रही है। वही संभावनाएं जताई गई है, की इस बार चुनाव अप्रैल से मई महीने के बीच हो सकते है, ऐसे में जल्द ही EC इसके लिए तारीखों का ऐलान कर सकता है।
![Lok Sabha Chunav 2024: जानिये कब से शुरू हो रहे Lok Sabha Election 2024 date, कौन सी पार्टी लाएगी कितनी सीटे जाने सब कुछ 2 Lok Sabha Election 2024 Date](https://newsaapki.in/wp-content/uploads/2024/02/png_20240213_113639_0000.png)
साथ ही यह विकास भी लगाए जा रहे हैं कि, आने वाले महीने में ही आचार संहिता लागू कर दी जाएगी और इसके बाद लोकसभा चुनाव की तारीख की भी घोषणा हो जाएगी।
इन दो पार्टियों में होगी कड़ी टक्कर
इस बार लोकसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और एनडीए के बीच में देखा जा सकता है, जहां पर नए विपक्षी गठबंधन इंडिया के बीच मुकाबला हो रहा है।
![Lok Sabha Chunav 2024: जानिये कब से शुरू हो रहे Lok Sabha Election 2024 date, कौन सी पार्टी लाएगी कितनी सीटे जाने सब कुछ 3 Lok Sabha Election 2024 Date](https://newsaapki.in/wp-content/uploads/2024/02/png_20240213_113509_0000.png)
वहीं बीते चुनाव की बात की जाए तो INDIA में 353 सीटों पर जीत दर्ज की थी और उस समय भाजपा के खाते में सिर्फ 303 सीटे ही आई थी।
BJP पार्टी का टारगेट
इस बार लोकसभा चुनाव में भाजपा अपना दमखम दिखाते हुए नजर आने वाली है और इस बार वह 400 प्लस का टारगेट लेकर चल रही है। हाल ही में हुए सर्वे में यह भी देखा जा रहा है कि, इस बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी 400 तक की सीटे प्राप्त कर सकती है। वहीं पीएम मोदी द्वारा पिछले दिनों संगठन के प्रमुख नेताओं को बीजेपी का वोट प्रतिशत 10% तक बढ़ाने की दिशा में कार्य करने के बारे में सुझाव दिए गए हैं, ताकि इस बार लोक सभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटे बीजेपी पार्टी को मिल सके।
![Lok Sabha Chunav 2024: जानिये कब से शुरू हो रहे Lok Sabha Election 2024 date, कौन सी पार्टी लाएगी कितनी सीटे जाने सब कुछ 4 Lok Sabha Election 2024 Date](https://newsaapki.in/wp-content/uploads/2024/02/png_20240213_113432_0000.png)
कब होगी उम्मीदवारों को घोषणा
आने वाले समय में सभी पार्टी अपने अपने उम्मीदवारों को लेकर सूची तैयार करने वाली है। इसके लिए कांग्रेस द्वारा भी 25 फरवरी को प्रदेश चुनाव समिति की बैठक बुलाई गई है, जहां पर टिकट के लिए आवेदन लिए जाएंगे और उन पर विचार शुरू होगा। इस तरह से बीजेपी भी जल्द ही अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है।
यह भी पढ़े : Lok Sabha Chunav 2024 के लिए EC ने जारी किया डेटा