देश में लोकसभा चुनाव के चलते हुए पांचवा चरण संपन्न हो चुका है, वही अलग-अलग जगह पर अलग-अलग वोटिंग प्रतिशत भी देखने को मिला है. लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश में 14 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ, वहीं प्रदेश में शाम 6:00 बजे तक यहां पर 57.98 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है.
लोकसभा चुनाव का पांचवा चरण (Lok Sabha Election 2024 Fifth Phase Voting Highlights)
इसके साथ ही देश की लोकसभा सीटों में सबसे चर्चित सिट माने जाने वाली अमेठी में भी फाइनल मतदान प्रतिशत जारी हो गया है, जहां पर बताया गया है कि अमेठी में 54.17 प्रतिशत वोटिंग हुई है, जिसमें सबसे अधिक अमेठी की विधानसभा में हुई है, वही गौरीगंज में 55% और जगदीशपुर में 53 प्रतिशत मतदान हुआ है.
सबसे अधिक मतदान इस जगह हुआ
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 5 बजे तक कुल 56.68 प्रतिशत मतदान हुआ है, वही सबसे कम मतदान महाराष्ट्र में देखा गया है, जहा पर कुल 48.66 प्रतिशत हुआ, इसके साथ ही सबसे अधिक मतदान पश्चिम बंगाल में देखा गया जहा पर 73 प्रतिशत मतदान हुआ है।
इन सिटो पर हुआ मतदान
इस पांचवे चरण में दोरान उत्तर प्रदेश की 14, महाराष्ट्र की 13, पश्चिम बंगाल की सात, ओडिशा की पांच, बिहार की पांच, झारखंड की तीन, जम्मू-कश्मीर की एक, इसके साथ ही लद्दाख की एक सीट शामिल हैं, जहा पर सफलता पूर्वक मतदान हुआ है. चुनाव आयोग के अनुसार, आज ओडिशा विधानसभा की 35 विधानसभा सीटों के लिए भी एक साथ मतदान हुआ है। आयोग ने आंकड़े जारी करत हुए बताया कि ओडिशा में कुल 53.95 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
मतदान केंद्रों पर 66.95 प्रतिशत मतदान हुआ अब तक (Lok Sabha Election 2024 5th Phase Voting Highlights in hindi Today)
आम चुनाव में अब तक स्थति देखे तो मतदान केंद्रों पर लगभग 66.95 प्रतिशत मतदान हुआ है। पहले चार चरणों में लगभग 45 करोड़ 10 लाख व्यक्ति मतदान कर चुके हैं। इसके बाद तीन चरणों का मतदान पहली जून तक चला, चुनाव की 4 जून को मतगणना होगी। आम चुनाव के पहले चार चरणों में 23 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों और 379 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों के लिए मतदान सुचारू और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ है।
ग्रामीणों को मनाने पहुचे राहुल
इसके साथ ही कुछ जगहों पर मतदान का बहिष्कार भी किया गया था, ऐसे में मतदान का आविष्कार करने वालों से राहुल गांधी भी मिले हैं. रायबरेली में मतदान के बहिष्कार करने वाले मिल एरिया थाना क्षेत्र में मैनूपुर गांव की ग्रामीणों को समझने के लिए राहुल गांधी भी पहुंच गए थे, वहीं इसके पहले भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह भी गांव पहुंचे थे और उन्होंने भी समझने का प्रयास किया था, लेकिन गांव में सड़क न बनने की वजह से इन ग्रामीण ने मतदान का बहिष्कार किया था.