इस समय देश में चल रहे लोकसभा चुनाव का छठा चरण अब खत्म हो चुका है, इसी के साथ ही वोटिंग मशीन में कई नेताओं की किस्मत का भी ताला लग चुका है.
लोकसभा चुनाव का छठा चरण खत्म (Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Highlights in Hindi)
लोकसभा चुनाव में कई जगहों पर होने वाली छुटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है, वही उत्तर प्रदेश में 14 लोकसभा सीटों के साथ ही बलरामपुर जिले की विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए भी शनिवार को वोट डालें गए थे.
कितने प्रतिशत हुआ मतदान
छठे चरण में up की 14 लोकसभा सीटों पर इस बार 54.02 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि 2019 के पिछले लोकसभा चुनाव में इन सीटों पर कुल 54.9 प्रतिशत वोट पड़े थे। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक 78.27% मतदान दर्ज किया गया, इसके बाद नंबर आता है, झारखंड का यहा 63.56 और ओडिशा में 61.84% मतदान हुआ.
हरियाणा की बात की जाये तो यहा 59.43% मतदान हुआ, जबकि दिल्ली में 56.60%, बिहार में 55.25%, यूपी में 54.3% और जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग राजौरी सीट पर 53.60% मतदान हुआ है.
कई बड़े नेताओं की सिट दाव पर लगी
छठे चरण के चुनाव के दौरान कई बड़े नेताओं की सिट दाव पर लगी हुई है, इनमें उड़ीसा की संबलपुर सीट भी मौजूद है, जहां से केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान चुनाव लड़ते हुए देखे जा सकते हैं. वहीं उत्तर पूर्वी दिल्ली की सीट में चर्चित रही है, जहां से मनोज तिवारी और कन्हैया कुमार आमने-सामने देखे गए हैं.
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से मेनका गांधी खड़ी हुई है और जम्मू कश्मीर की अनंतनाग राजुरी सिट में भी मतदान हुआ है, जहां से महबूब मुफ्ती चुनाव में सामने आई है. इनके अलावा पश्चिम बंगाल से अभिजीत गंगोपाध्याय और करनाल सीट से पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी चुनाव मैदान में देखे जा सकते हैं.
आखिरी 57 सीटों पर 1 जून को होगा मतदान
इस समय छठे चरण का मतदान समाप्त हो गया है, अब 543 लोकसभा सीटों में से 486 सीटों पर चुनाव संपन्न हो गया है. बची हुई 57 सीटों पर 1 जून को अंतिम चरण में मतदान होगा. इसके बाद लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाने वाले है. इस बार बीजेपी की नजर रिकॉर्ड तीसरी बार सत्ता हासिल करने पर लगी हुई है.