Lok sabha Election 2024 State: भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) द्वारा इस समय देश में होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का एलान कर दिया गया है। पुरे देश में इस समय सात चरणों में लोकसभा के चुनाव होंने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तारीखों का एलान भी कर दिया गया है।
लोकसभा चुनाव 2024 तारीख का हुआ एलान (Lok sabha Election 2024 Date)
चुनाव सम्पन्न होने के बाद लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे 4 जून को दिए जायेगे।
इस समय मुख्य चुनाव आयुक्त के अनुसार जानकारी दी गयी है, की देश में कुल इस समय 97 करोड़ रजिस्टर्ड मतदाता हैं। जिनमें से 49.7 करोड़ पुरुष और 47 करोड़ महिलाएं हैं। इसके साथ ही पुरे देश में इस समय 1.82 करोड़ मतदाता पहली बार मतदान करने वाले है, इस तरह से इस बार का चुनाव काफी मजेदार होने वाला है।
Lok sabha Election 2024 State – विधानसभा चुनाव का भी हुआ ऐलान
लोकसभा चुनाव के साथ-साथ इस बार विधानसभा चुनावों की भी घोषणा की गई है, इस बार देश में 26 विधानसभा सीटों की लिए भी चुनाव होने वाले हैं, इन तारीखो का भी एलान कर दिया गया है।
लोकसभा के साथ 4 राज्यों में यह विधानसभा चुनाव होने वाले है, जिसमे आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के विधानसभा चुनाव की तारीखें जारी कर दी गई हैं। वही ओडिशा में 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को वोटिंग होने वाली है, वही तीन राज्यों में एक फेज में चुनाव होंगे।
लोकसभा चुनाव 2024 में राज्यों की तारीख (Date of states in Lok Sabha Elections 2024)
भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) द्वारा पुरे देश में चुनाव करवाए जाते है, जिसके लिए आयोग अलग अलग राज्यों में अलग अलग तारीखों के साथ मतदान करवाता है। जिसे इस बार कुल 7 चरणों में बांटा गया है, इन 7 चरणों में ही मतदान होने वाला है।
अगर आप इन 7 चरणों में अलग-अलग होने वाले मतदान की तारीख को और जिन राज्यों में चुनाव होने वाले हैं, उनके बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं तो, हमने आपको अलग-अलग चरणों के माध्यम से नीचे बताया है, जहां पर आप लोकसभा चुनाव के चरणों के अनुसार उनकी तारीख और होने वाले राज्यों की सूची देख सकते हैं।
लोकसभा चुनाव 2024 का पहला चरण (First phase of Lok Sabha Elections 2024 Date)
19 अप्रैल से पुरे देश में लोकसभा चुनाव का पहला चरण शुरू होने वाला है, पहले चरण का मतदान कुल 21 राज्यों के 102 लोकसभा और संसदीय क्षेत्रों में शुरू होगा, जिसमे पहले चरण में इन राज्यों को मतदान करने के लिए शामिल किया गया है, अरुणाचल प्रदेश (2 निर्वाचन क्षेत्र), असम (5), बिहार (4), छत्तीसगढ़ (1), मध्य प्रदेश (6), महाराष्ट्र (5) , मणिपुर (2), मेघालय (2), मिजोरम (1), नागालैंड (1), राजस्थान (12), सिक्किम (1), तमिलनाडु (39), त्रिपुरा (1), उत्तर प्रदेश (8), उत्तराखंड ( 5), पश्चिम बंगाल (3), अंडमान और निकोबार (1), जम्मू-कश्मीर (1), लक्षद्वीप (1), पुडुचेरी (1) सिटो पर मतदान होने वाला है।
26 अप्रैल से लोकसभा चुनाव 2024 का दूसरा चरण
26 अप्रैल से लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान होने वाला है, जिसमे कुल 13 राज्यों के 89 लोकसभा सितो पर चुनाव होगा, जिसमे जिन राज्यों में मतदान होगा उसमे शामिल है, केरल (20), मध्य प्रदेश (7), महाराष्ट्र (8), मणिपुर (1), राजस्थान (13), त्रिपुरा (1), असम (5 निर्वाचन क्षेत्र), बिहार (5), छत्तीसगढ़ (3), कर्नाटक (14), उत्तर प्रदेश (8), पश्चिम बंगाल (3), जम्मू-कश्मीर (1) सीटो पर मतदान होगा।
लोकसभा चुनाव 2024 कार्यक्रम: तीसरा चरण
लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण का मतदान 7 मई से शुरू होने वाला है, जिसमे तीसरे चरण का मतदान कुल 12 राज्यों के 94 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में होगा जिसमे शामिल है, कर्नाटक (14), मध्य प्रदेश (8), महाराष्ट्र (11), उत्तर प्रदेश (10), पश्चिम बंगाल (4),असम (4 निर्वाचन क्षेत्र), बिहार (5), छत्तीसगढ़ (7), गोवा (2), गुजरात (26), दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव (2), जम्मू-कश्मीर (1)।
लोकसभा चुनाव 2024 चोथा चरण
13 मई को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान होगा इस बार चौथे चरण का मतदान कुल 10 राज्यों के 96 लोकसभा, संसदीय क्षेत्रों में होगा। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में कई राज्यों को शामिल किया गया है, जिसमे झारखंड (4), मध्य प्रदेश (8), महाराष्ट्र (11), ओडिशा (4) , तेलंगाना (17), उत्तर प्रदेश (13) जिसमे आंध्र प्रदेश (25 निर्वाचन क्षेत्र), बिहार (5), , पश्चिम बंगाल (8), जम्मू-कश्मीर (1) सिटो के लिए मतदान होने वाला है।
लोकसभा चुनाव 2024 का पांचवा चरण
लोकसभा चुनाव के लिए पांचवें चरण का मतदान 20 मई से देश के बिहार (5 निर्वाचन क्षेत्र), झारखंड (3), महाराष्ट्र (13), ओडिशा (5), उत्तर प्रदेश (14), पश्चिम बंगाल (7) , जम्मू-कश्मीर (1), लद्दाख (1) में शुरू होने वाला है। पांचवें चरण का मतदान कुल 8 राज्यों के 49 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में होने वाला है।
Read Also: Lok Sabha Chunav 2024: जानिये कब से शुरू हो रहे Lok Sabha Election 2024 Date
लोकसभा चुनाव छठे चरण का मतदान
लोकसभा चुनाव के लिए छठे चरण का मतदान 25 मई से शुरू होगा, छठे चरण का मतदान देश के कुल 7 राज्यों में होने वाला है, जिसमे कुल 57 लोकसभा क्षेत्रों में यह चुनाव होगा। लोकसभा चुनाव के छठे चरण में जिन राज्यों में मतदान होने जा रहा है उसमे झारखंड (4), ओडिशा (6), उत्तर प्रदेश (14), बिहार (8 निर्वाचन क्षेत्र), हरियाणा (10), पश्चिम बंगाल (8) , दिल्ली (7) शामिल है।
लोकसभा चुनाव के लिए सातवें चरण का मतदान
भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) द्वारा 1 जून को आखरी और सातवा चरण होने वाला है, सातवें चरण का चुनाव कुल 8 राज्यों के 57 लोकसभा क्षेत्रों में होगा। जिसमे सातवें चरण के दोरान ओडिशा (6), पंजाब (13), उत्तर प्रदेश (13) , पश्चिम बंगाल (9), चंडीगढ़ (1)। बिहार (8 निर्वाचन क्षेत्र), हिमाचल प्रदेश (4), झारखंड (3), सीटो पर यह चुनाव होने वाला है।
चुनाव तारीखों पर प्रधानमंत्री मोदी ने किया Tweet
लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक tweet किया गया है, जिसमे उन्होंने कहा है, की “चुनाव आयोग ने 2024 के लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। BJP-NDA इन चुनावों में उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार है। सुशासन और जनसेवा के अपने ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर हम जनता-जनार्दन के बीच जाएंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि” 140 करोड़ परिवारजनों और 96 करोड़ से अधिक मतदाताओं का भरपूर स्नेह और आशीर्वाद हमें लगातार तीसरी बार मिलेगा” उनके इस tweet को कई लोग ने काफी पसंद किया है और उन्हें आने वाली जित के लिए शुभकामनाये दी है।