मधुमक्खी पालन कर आप एक साथ कई तरह से कमा सकते है पैसा, जाने मधुमक्खी पालन Business ideas के बारे में

दोस्तों यदि आप अपने स्वयं का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और ऐसे बिजनेस की तलाश में जिसे आप स्वयं करके काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं तो, आज हम आपको मधुमक्खी पालन व्यवसाय के बारे में बताने वाले है। मधुमक्खी पालन का व्यवसाय ऐसा है, जिसमें आपको कई सारी चीज एक साथ मिलती है और आपको इसमें पैसा भी काफी अच्छा मिलता है। मधुमक्खी पालन शहद और मोम के अतिरिक्त रॉयल जेली भी प्राप्त कर सकते हैं और उन्हें बेचकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं। आज हम आपको मधुपुर की पालन शुरू करने के बारे में बताने वाले है।

मधुमक्खी पालन Business ideas (Madhumakhi Palan Business Ideas in Hindi)

मधुमक्खी पालन आज कम लागत के साथ शुरू किया जाने वाला बिजनेस है, जिसमें आप काफी अच्छे आय का स्रोत बना सकते हैं। मधुमक्खी पालन शुरू करने के लिए आपको काफी ज्यादा जगह की भी आवश्यकता नहीं है आप इस फार्म हाउस या अपने खेत पर आसानी से कर सकते हैं।

इस तरह शुरू करे मधुमक्खी पालन (How to Start a Bee Business in India)

मधुमक्खी पालन शुरू करने के लिए आप इसे शुरुआत में छोटे लेवल पर 10 पेटियों के साथ मधुमक्खी पालन शुरू कर सकते हैं। इसमें आपका करीब 35-40 हजार रुपये का खर्च आ जाएगा। बता दें कि, मक्खियों की संख्या हर साल बढ़ती रहती है, ऐसे में आपका बिजनेस आपने आप ही बढ़ता चला जाएगा और आपकी आमदनी भी बढती जायेगी, साल भर में 10 पेटी से शुरू हुआ आपका बिजनेस 20 पेटी या उससे भी ज्यादा तक जा सकता है।

मार्किट में प्रोडक्ट की अच्छी डिमांड

वेसे तो सभी जानते है, की मधुमक्खी पालन शहद के लिए किया जाता है, लेकिन इससे और भी कई प्रोडक्ट मिलते हैं, जो अच्छा पैसा देते है, इससे आप बीज़वैक्स, रॉयल जेली, मधुमक्खी गोंद, मधुमक्खी पराग आदि चीजे प्राप्त कर सकते है, यह सभी उत्पाद बाजार में यह काफी महंगे बिकते हैं, क्योंकि इनकी डिमांड काफी ज्यादा है और सप्लाई बहुत कम।

इस तरह होगी कमाई

आपको बता दे की, मधुमक्खियों से मिलने वाला मोम 300-500 रुपये किलो के अनुसार बाजार में बिकता है। वही इसका शुद्ध शहद की कीमत 700-1000 रुपये किलो तक जाती है। वहीं यदि हम इसकी कमाई की बात की जाए तो यदि आप 1 किलो शहद से ₹1000 के करीब कमाते हैं तो, आप साल भर में एक बॉक्स से 40 किलो तक शहद ले सकते है। इस तरह से 10 बॉक्स में से आपको 400 किलो तक शहद मिल जाएगा और बाकी अन्य चीज बेचकर आप सालाना लगभग 5 लाख रुपए तक आसानी से कमा सकते हैं। इस तरह से यह कमाई आपकी लगातार बढ़ती जाती है इसमें आप बाकी का खर्चा काट दे तब भी आपको 60 से 70% तक का मुनाफा होगा।