Mahindra Armada Thar: इस समय देश की सबसे बड़ी SUV निर्माता कंपनी महिंद्रा अपनी आटोमोटिव Mahindra armada Thar 5 डोर पर लगातार काम करते हुए देखी जा रही है. वहीं इसके विस्तार के बारे में भी कई तरह के अपडेट सामने आ रहे हैं. हाल ही में कंपनी ने Armada नाम का ट्रेडमार्क किया है, जिसका उपयोग यह अपनी Mahindra Thar 5 डोर के लिए कर सकती है.
Mahindra Armada Thar 5 डोर
इस समय महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी सबसे ज्यादा पॉपुलर Mahindra Thar 5 डोर का Mahindra Thar Armada 5-डोर वेरिएंट लॉन्च करने की तैयारी में है. इस प्रोडक्शन रेडी वेरिएंट को महिंद्रा थार ‘आर्मडा’ कहा जा सकता है. जैसा कि हाल ही में कंपनी द्वारा कराये गए ट्रेडमार्क से पता चलता है. लेकिन अभी तक कंपनी की तरफ से इसकी लॉन्चिंग की तारीख और इसके बारे में ज्यादा जानकारी सामने नही आई है.
लेकिन इसके अगस्त में लॉन्च होने की उम्मीद जताई जा रही है. बताया जा रहा है, की 15 तारीख को स्वतंत्रता दिवस के आसपास इसे लॉन्च किया जा सकता है.
Mahindra Armada Thar 5 डोर डिजाइन
इस समय Mahindra Armada Thar 5 के डिजाईन की बात करे तो यह थार की तरह ही 5-डोर थार एक छह-स्लैट ग्रिल के साथ आ सकती है. साथ ही एसयूवी ऑल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम और नए डिजाइन वाले 18-इंच के अलॉय व्हील से लैस होने की उम्मीद लगायी जा रही है.
5-डोर Mahindra Thar इंजन
यदि Mahindra Armada Thar 5 में बदलाव नही किया गया तो, आपको नई Mahindra Armada Thar भी अपने 3-डोर पावरट्रेन के साथ ही आएगी. जिसमें 2.0L टर्बो पेट्रोल और 2.2L टर्बो डीजल इंजन जो 200bhp और 370Nm/380Nm पावर आउटपुट जेनरेट करने में सक्षम है.
इसके साथ ही इसका डीजल इंजन 370Nm/400Nm के साथ 172bhp जेनरेट करने में सक्षम है. इसमे 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स देखने को मिलेगे, 5-डोर थार में स्कॉर्पियो एन के साथ पेंटा-लिंक सस्पेंशन सेटअप मिलने की संभावना है, जो की ऑफ-रोड क्षमता को बढ़ाने में काफी मददगार हो सकती है.
Mahindra Armada फीचर्स
Mahindra Armada में आपको नए डुअल-टोन कलर स्कीम मिलेगी, और नया 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन दिखाई देग सकता है इसमें Mahindra Scorpio-N और XUV700 पर देखा गया मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील भी जोड़े जाने की उम्मीद है.
इसके अलावा, इसे नए रूफ-माउंटेड स्पीकर्स और सिंगल-पेन इलेक्ट्रिक सनरूफ के अलावा अन्य नए फीचर्स से लेस किया जायेगा जो इसे और भी बेहतर बनाने में मदद करता है.
यह भी पढ़े :