Mahindra Scorpio X: आपको बता दे की महिंद्रा ने पिछले साल 15 अगस्त को Global Pick Up Concept का खुलासा किया था। भारतीय UV निर्माता ने अपने स्कॉर्पियो N पर आधारित Global Pick Up Concept का प्रदर्शन किया जिसने काफी था जिसके लिए अब जल्द ही तेयारी भी कम्पनी ने शुरू कर दी है।
Mahindra Scorpio X
आपको बता दे की Mahindra Scorpio X ग्लोबल पिक अप कॉन्सेप्ट के प्रोडक्शन वर्जन का नाम है। इसके साथ ही जल्द ही पिकअप ट्रक का उत्पादन 2025 तक बिक्री के लिए भी उपलब्ध हो जाएगा।
इस नए ट्रक के लिए महिंद्रा ने Mahindra Scorpio X नाम चुना है, जो की बनने के बाद कई देशों में बेचा जाने वाला है।
Mahindra Scorpio X 2025 तक आयेगा बाजार में
इसके पहले इस कॉन्सेप्ट को पिछले साल दक्षिण अफ्रीका में दिखाया गया था, जिसके बाद से ही इसकी चर्चा होते हुए देखि जा सकती है। Z121 कहा जाने वाला यह मॉडल एक वैश्विक पेशकश होगा और इसे दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और मध्य पूर्व जैसे बाजारों में शुरुआत में बेचा जाएगा। यह नया पिकअप, जिसे Mahindra Scorpio X कहा जा सकता है, “नेक्स्ट-जेनरेशन लैडर फ्रेम प्लेटफॉर्म” पर आधारित होगा,
इसके NCP और यूरो NCP क्रैश टेस्ट में अच्छा स्कोर करने के लिए डिजाइन किया गया है।
Mahindra Scorpio X में होंगे यह फीचर्स
यह नया महिंद्रा का Scorpio X नई पीढ़ी के लैडर फ्रेम प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह पहले क ट्रक की तुलना में और मजबूत और ज्याद अफिच्र्स के साथ आएगा। इसे महिंद्रा इंडिया डिज़ाइन स्टूडियो (MIDS) में डिज़ाइन किया गया है। इसका फ्रंट डिजाईन अधिक मजबूत लुक के साथ आएगा जो की suv के एक संशोधित संस्करण जैसा दिखने वाला है। इसमें नई ऑल-ब्लैक ग्रिल, नए डीआरएल के साथ एलईडी हेडलाइट्स, विंच के साथ रग्ड बम्पर दिए जायेगे।
अधुनकी फीचर्स से लेस
Mahindra Scorpio X में आपको नए अलॉय व्हील, लिफ्ट अप सस्पेंशन, रूफ रेल्स, एलईडी लाइट बार, साइड प्रोफाइल में स्नोर्कल, और साइड स्टेप्स देखने को मिलेगे। इसमें एक बड़ा लोडिंग बे क्षेत्र है।
रियर प्रोफाइल में एलईडी टेल लाइट्स और एक मजबूत बम्पर डिजाइन शामिल किया गया है।
Mahindra Scorpio X इंटीरियर
इसके इंटीरियर की बात की जाए तो इसमे लेवल-2 ADAS, ट्रेलर स्वे मिटिगेशन, ऑल-अराउंड एयरबैग प्रोटेक्शन, ड्रॉज़ी ड्राइवर डिटेक्शन, 5G कनेक्टिविटी और बहुत कुछ नया देखने को मिलने वाला है। साथ ही अभी तक कम्पनी ने इसके इंजन के बारे में अधिक जानकारी नही दी है।
यह भी पढ़े :
- Honda Activa ने किया अपना यह नया मॉडल लॉन्च Honda Activa 7G, इलेक्ट्रिक के बाद पेश किया अपना दमदार स्कूटर, देखे फीचर्स
- मारुति की Top Selling Car Maruti Suzuki Dzire ने तोड़े बिक्री के सभी रिकॉर्ड, इस सेडान के आगे Hyundai, Tata, और Volkswagen भी हुए फेल, कीमत मात्र 6.57 लाख
- New Mahindra XUV 300 Facelift: भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च होंगी नई महिन्द्रा एसयूवी 300 फेसलिफ्ट, फीचर्स और डिजाईन देख उड़े टाटा और मारुती के होश
- TATA Nano EV एक बाद फिर लौट रही इलेक्ट्रिक अंदाज में, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 200 किलोमीटर, प्राइस होगा सबसे कम