पुरानी Mahindra Thar की तुलना से यह नई Thar Roxx इस तरह से होगी अलग, देखे इसमे किये गये बड़े बदलाव, Thar Roxx Review

Mahindra Thar Roxx Launched Review Rating Launch Date, Price, Mileage, Features and Specifications in Hindi: Mahindra ने इस समय अपनी नई 5 डोर Thar Roxx को लांच कर दिया गया है जो की, पुरानी थार की तुलना में कई नए अपडेट्स और नए फीचर्स को साथ लांच हुई है। ऐसे में कई लोग पुरानी Thar और इस Thar Roxx को लेकर सवाल करते हुए देखे जा सकते हैं, और जानना चाहते है, की पुरानी thar की तुलना में नई Thar Roxx किस तरह से अलग होने वाली है।

Thar Roxx किस तरह होगी अलग (Mahindra Thar Roxx Launched Review in India)

सबसे पहले बता दे की, पुरानी Thar 3 डोर मॉडल की तुलना में नई Mahindra Thar Roxx ज्यादा स्पेशल और लग्जरी फीचर्स में इस समय नजर आ रही है. इसके साथ इसके लुक और फीचर्स में भी आपको बदलाव देखने को मिल जाएगा, इसके साथ यदि कीमत की बात की जाए तो, इन दोनों की कीमत में भी बदलाव नजर आ रहा हैं. पुरानी थार की कीमत और नई Mahindra Thar Roxx की कीमत में आपको 1.64 लाख रुपए तक का अंतर देखने को मिलने वाला है.

Thar Roxx में मिलेगे बड़े बदलाव / Design and Look

Thar Roxx मैं आपको कई सारे बड़े बदलाव भी देखने को मिलने वाले हैं, जिसमें सेफ्टी फीचर्स भी शामिल किये गये है, Thar Roxx में आपको ADAS मिलने वाला है, वही पुरानी थार में आपको यह सुविधा प्रदान नही की गयी थी. ऐसे में यह युवाओं को काफी ज्यादा पसंद आ रही है.

Mahindra Thar Roxx Launched Review Rating Launch Date, Price, Mileage, Features and Specifications in Hindi
Mahindra Thar Roxx 4×4

वहीं इसके साथ ही इसमें सनरूफ और पेनों सनरूफ को जोड़ दिया गया है. पहले के मॉडल में आपको सनरूफ नहीं दिया गया था. लेकिन इस बार इसके लुक को और बेहतर बनने के लिए इसमें यह शामिल किया जा रहा है.

ज्यादा कलर आप्शन / Colour Options 

कलर ऑप्शंस की बात की जाए तो इस बार आपको कई नए कलर भी इसमें मिलने वाले हैं. Thar 3 डोर को पांच कलर ऑप्शन में पेश किया गया था, वही इस समय Thar Roxx को कुल 7 नए कलर ऑप्शंस के साथ में लॉन्च किया गया है, ऐसे में अब लोगों के पास ज्यादा कलर ऑप्शंस उपलब्ध होंगे.

स्पेसिफिकेशंस में हुए बदलाव / Confirmation and Specs 

इस बार कम्पनी ने कुछ और भी बड़े बदलाव किये है, जिसमे सबसे पहले नजर डालते हैं, पुरानी थार की लंबाई 3985mm थी, वही नई Thar Roxx में 4428mm मिल रही है, ऐसे में यह पहले की तुलना में ज्यादा बड़ी नजर आने वाली है. वही ऊंचाई की बात की जाए तो पुरानी थार की ऊंचाई 1850mm थी वही नहीं था की ऊंचाई 1923mm देखने को मिल रही है, व्हेलबेस को देखा जाए तो पिछली बार की तुलना में इस बार इसमे बदलाव किया गया है और पहले की तुलना में थोड़े बड़े व्हेलबेस मिल रहे हैं.