यह पेड़ बना देगा आपको कुछ ही सालो में  करोड़पति, देखे इसके लगाने का इकोफ्रेंडली तरीका, जेब से लगाना होगा मात्र 1 लाख

Mahogany Tree Business Ideas Model Plan, Work, Investment or Expenses and Profit Margin or Earnings in Hindi: आज हम आपको एक ऐसा बिजनेस आइडिया बताने वाले हैं, जिसे आप गांव हो या फिर शहर हो कहीं से इस बिजनेस को करके काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं. इस बिजनेस में आपको थोड़ा सब्र करने की जरूरत होगी लेकिन आपके यहां बिजनेस कुछ ही समय में करोड़पति बना देगा,.

महोगिनी Business आईडिया (Mahogany Tree Business Ideas in India)

आज हम बात करने वाले है, महोगिनी के पेड़ की, की, इसकी खासियत यह है, की आज यह पेड़ मार्केट में  ₹2000 प्रति घन मीटर तक बिक जाता है, एक पेड़ की कीमत लगभग 40 से ₹50 हजार  तक होती है, वही संभव है कि 12 साल बाद इसकी कीमत भी और अधिक बढ़ जाएगी. यदि आप एक बार में आज 120 पेड़ यदि आप एक बार में लगाते हैं तो आप 12 साल के अंदर करोड़ की संपत्ति इस पेड़ से खड़ी कर सकते हैं. यदि आप इसमें ₹1 लाख लगा देते हैं तो आपको आने वाले समय में इसमें आपको करोड़ की संपत्ति मिलने वाली है.

महोगिनी पेड़ की खासियत / Work of Mahogany Tree Business

इस पेड़ की खासियत के बारे में बता दे कि यह पेड़ सेहत के लिए काफी अच्छा माना गया है और लोगों को मानना है कि, यह मच्छरों को दूर भगाने में भी काफी मददगार है. वही इसके पत्ते और इसके वीडियो से मच्छर भगाने की दवाइयां बनाई जाती है, इसके साथ ही यह अस्थमा, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर और कैंसर जैसी घातक बीमारियों से भी बचाव करता है.

Mahogany Tree Business Ideas Model Plan, Work, Investment or Expense and Profit Margin or Earning in Hindi
Mahogany Tree Business Ideas Model Plan

आज इसका इस्तेमाल कई बीमारियों की दवाइयां बनाने में किया जाता है, ऐसे में इसकी कीमत भी काफी अधिक देखि जाती है.

केसे करे इस पेड़ की पैदावार / How to Start Mahogany Tree Business

अब हम आपको बताते है, की महोगनी पेड़ की खासियत और यह किस काम आता है. इस पेड़ को वहां लगाया जा सकता है जहां पर हवाएं कम चलती है, इनकी लंबाई भारत में करीब 60 फीट तक जाती है और यह काफी पतले होते हैं, इसके साथ उनकी जगह कमजोर होती है, इसलिए तेज हवाओं के भाव में भी गिर सकते हैं, आमतौर पर इन्हें पहाड़ी इलाके छोड़कर कहीं भी लगाया जा सकता है, यदि आप इसकी अच्छी पैदावार चाहते हैं, तो आप इसे ऐसे स्थान पर ना लगाए जहां पर जल जमाव की स्थिति ज्यादा होती है।

लकड़ी की भी अच्छी डिमांड / Demand and Supply of Mahogany Tree Business

महोगनी की लकड़ी बाजार में काफी महंगी मिलती है. वही लकड़ी की भी अच्छी डिमांड देखि जाती है, यह लकड़ी लाल और भूरे रंग की होती है. इस पर पानी का भी कोई असर नहीं पड़ता. यह पेड़ 50 डिग्री सेल्सियस तक.तापमान को सहने की क्षमता रखता है.

Leave a Comment