Maidaan New Love Song Mirza: इस समय अजय देवगन की फिल्म शैतान काफी चर्चाओं में देखी जा रही है और इसे सिनेमाघरों में रिलीज भी कर दिया है, लेकिन अब अजय देवगन की एक और फिल्म जल्द ही सिनेमा घरों में दस्तक देने वाली है, जिसका नाम “मैदान” है और इसका हाल ही में एक और गाना भी रिलीज किया गया है, जिसकी काफी चर्चाएं फैंस करते हुए नजर आ रहे हैं।
Maidaan New Love Song Mirza ‘मैदान‘ का न्यू लव सोंग ‘मिर्जा‘ हुआ रिलीज
आपको बता दे कि, मैदान फिल्म का ट्रेलर 7 मार्च 2024 को रिलीज कर दिया गया था, वही दर्शकों को यह काफी पसंद आ रहा है और इस समय काफी ट्रेंड भी कर रहा है, वही इस फिल्म का पहला गाना जिसका टाइटल मिर्जा है, आज रिलीज हुआ है।
इस गाने को रिलीज करने के बाद सोशल मीडिया पर मेकर्स ने कैप्शन लिखा, ‘खुशी का माहौल बन गया है, क्योंकि घर आ गया है, मिर्जा। इस लव ट्रैक में अजय देवगन और प्रियामणि की केमिस्ट्री कमाल की लग रही है।
Read Also: Maidaan Release Date 2024 Trailer हुआ Out
Maidaan New Song Mirza एआर रहमान ने किया कंपोज
‘मैदान’ का न्यू लव सोंग ‘मिर्जा’ को AR रहमान ने कंपोज किया है और मनोज मुंतशिर ने लिखा है। यह फिल्म खेल के उपर बनी हुई है, जिसमें अजय देवगन को एक टीम बनाते हुए देखा जा सकता है। जिसमें मलिन बस्तियों के युवा शामिल हैं, और उन्हें वर्ल्ड लेवल पर बड़ा बनाने के लिए ट्रेनिंग देते हुए नाजर आ रहे है।
फिल्म का ट्रेलर आया पसंद
अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ के ट्रेलर को लोगो ने काफी पसंद किया है, जिसमे अजय को कहते हुए सुना जा सकता है, ‘हम सबसे बड़े देश नहीं हैं, न ही सबसे अमीर, आधी दुनिया हमें नहीं जानती, फुटबॉल हमारी पहचान बना सकता है क्योंकि पूरी दुनिया फुटबॉल खेलती है। इसलिए, भारत को अगले 10 वर्षों के लिए एक वर्ल्ड लेवल की टीम बनाने पर ध्यान केंद्रीत करने की जरुरत है’।
सच्ची कहानी पर आधारित होगी फिल्म
अजय देवगन की फिल्म ‘मैदान’ सत्य कहानी पर आधारित है। ‘मैदान’ अमित रविंदरनाथ शर्मा द्वारा निर्देशित है, और इसमें प्रियामणि और गजराज राव के साथ बंगाली अभिनेता रुद्रनील घोष भी मुख्य किरदार में नजर आने वाले है।
मैदान 10 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।