Manish K Prahlad Success Story: आज के समय में किसान वह व्यक्ति होता है जो की खेती करने के साथ साथ कई और भी काम करके बेहतर मुकाम हासिल कर सकता है। आज का किसान सिर्फ खेती पर ही नहीं निर्भर है, बल्कि वह पशुपालन में भी काफी आगे बढ़ चुका है।
Manish K Prahlad Success Story in Hindi
आज हम आपको एक ऐसे ही किसान की सक्सेस स्टोरी बताने वाले हैं, जिसका नाम प्रहलाद सिंह है और यह राजस्थान के रहने वाले हैं, जिन्होंने 2020 में अपना खुद का स्टार्टअप शुरू किया था और वह इसके जरिए पशुओं के स्वास्थ्य को भी ठीक करने और पशुपालन के साथ आमदनी बढ़ाने पर काफी काम करते हुए देखे जा सकते हैं उनके द्वारा शुरू किया गया स्टार्टअप कंपनी पशु आईसीयू टेलीमेडिसिन सेवाएं देती है।
इस सुविधा के माध्यम से किसान दूर से ही वास्तविक समय में चिकित्सीय सलाह प्राप्त कर पाते हैं। कारोबार का यह मॉडल हिट हो गया है। प्रहलाद सिंह ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए इस स्टार्टअप ने 100 करोड़ के रेवेन्यू का लक्ष्य रखा है, जो की जल्द ही उनका पूरा होने वाला है।
Manish K Prahlad Success Story – 2020 में शुरू किया काम
Business Success Story – मनीष के प्रह्लाद राजस्थान के रहने वाले हैं इन्होने 2020 में अपने स्टार्टअप वर्डेंट इम्पैक्ट की शुरुआत की थी। मनीष गांवों में रहने वाली महिलाओं और किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के मिशन पर ज्यादा ध्यान देते है, उनका यह स्टार्टअप B2B2C मॉडल को फॉलो करता है। जिससे व्यवसायों के साथ सहयोग करने के अलावा रेवेन्यू जेनरेशन के लिए यह सीधे किसानों के साथ जुड़ता है।
Read Also: Kishan Bagaria Success Story in Hindi
Manish K Prahlad Success Story – प्लेटफॉर्म देता है टेलीमेडिसिन की सुविधा
उनका यह प्लेटफॉर्म प्रमुख विशेषताओं में से एक एनिमल आईसीयू है, जिसमे एक टेलीमेडिसिन सुविधा है। इसमें पशुधन देखभाल के लिए रियल टाइम डायग्नॉस्टिक्स, रिमोट मॉनिटरिंग और वर्चुअल पशु चिकित्सा परामर्श मिलता है। जिससे किसानो को अपने जानवरों की सुरक्षा मिलती है, यहा पशुपालक अपने जानवरों के वीडियो, फोटो और विस्तृत विवरण अपलोड कर दूर से डॉक्टर या पैरामेडिक्स से ही परामर्श और नुस्खे ले सकते है।
Business Success Story – फ़ीस मात्र 95 रुपये से 200 रुपये
उनके इस स्टार्टअप ने आज 25,000 से ज्यादा मासिक सक्रिय यूजर और 18,000 पेमेंट करने वाले ग्राहकों के साथ इसको सफल बनाया है। स्टार्टअप ने मुख्य रूप से राजस्थान और मध्य प्रदेश में महत्वपूर्ण लोकप्रियता हासिल की है। उनकी कंपनी टेलीमेडिकल कंसल्टेंसी कॉल के लिए अवधि की परवाह किए बिना 95 रुपये लेती है। इसके साथ ही जरूरत होने पर फील्ड विजिट के लिए अतिरिक्त 200 रुपये लेती है। आज उनका इस स्टार्टअप से आने वाले सालो में 2025 तक 100 करोड़ का टारगेट हासिल करना है।