Maruti Invicto Launch Date: यदि आप आज Maruti की गाड़ियां को काफी पसंद करते है, तो यह खबर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है। आपको बता दे की Maruti ने अपनी अब तक 2, 7 सीटर गाड़िया मार्केट में पेश कर दी है। वही अब Maruti Suzuki अपनी नई कार इनविक्टो को भी पेश करने जा रही है।
Maruti Invicto Launch Date
आपको बता दे की Maruti Invicto की अब तक की सबसे महंगी और फीचर्स से भरपूर कार बताई जा रही है, जो की मोजुदा Innova को कड़ी टक्कर देते हुए नजर आएगी। Maruti Invicto की 7-सीटर वाली ब्रांडेट कार इसकी स्टाइलिंग एसयूवी जैसी है लेकिन इसके व्यावहारिक पहलू एक MPV की तरह हैं।
वही Maruti Invicto की की लंबाई 4755 मिमी चौड़ाई 1850 मिमी और ऊंचाई 1795 मिमी है।
Maruti Invicto डिजाईन
डिजाइन की बात की जाए तो इसका फ्रंट हुड उभरा हुआ है, जबकि ग्रिल पर क्रॉसबार ग्रैंड विटारा के फेस सेट अप के समान दिखते हैं। इसके साथ ही इसमे एलईडी हेडलाइट और टेल लाइट सेट अप भी इसकी प्रीमियम लुक दे रही है। Maruti Suzuki Invicto को कम्पनी ने चार अलग अलग रंगों में पेश किया है।
इसमें मैजेस्टिक सिल्वर, स्टेलर ब्रॉन्ज, नेक्सा ब्लू और मिस्टिक व्हाइट शामिल है।
Maruti Invicto फीचर्स
Maruti Invicto फीचर्स में काफी ज्यादा आगे नजर आ रही है, इसमे बड़ा 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सात इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, बड़ा पैनोरमिक सनरूफ और एक टच से खुलने वाला पावर टेलगेट मिलेगा। मिल रहा है, इसके साथ ही यह 6 एयरबैग, 10-inch infotainment सिस्टम और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स भी देते हुए नजर आ रही है।
Maruti Invicto दमदार engine
Maruti Invicto दमदार Engine के साथ पेश की जा रही है, इसमे आपको 2-लीटर पेट्रोल engine दिया जा रहा है, जो 186 bhp और 206 Nm टॉर्क देने में सक्षम है, इसे ई-सीवीटी गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
इन्विक्टो को 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंचने में 9.5 सेकंड का समय लगता है।
Maruti Invicto की कीमत
यह हम सभी जानते है, की मारुति की गाड़ियां दूसरी कंपनियों के मुकाबले कम बजट के साथ आती है, वही इसकी रेंज करीब 24.79 लाख तक होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
यह भी पढ़े :
- Hyundai Alcazar Facelift: Hyundai मोटर्स अब Creta Facelift के बाद लॉन्च करने जा रहा नई Hyundai Alcazar, टेस्टिंग के दौरान दिखा जबर्दस लुक, देखे
- Hyundai Staria Hybrid MPV Launch: Hyundai द्वारा की गयी अब तक की सबसे बेहतर MPV, Staria Hybrid लॉन्च, देखे इसके कमाल के फीचर्स
- Hyundai CRETA N Line इस दिन लॉन्च हो रही भारत में, जाने इसके खास फीचर्स और इसके डिजाईन के बारे में
- Renault Duster 2024 की लॉन्च डेट आई सामने, इस दिन होगी भारत में लॉन्च, इन कारो को देगी टक्कर