Maruti Suzuki की इस कार ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, माइलेज सबसे ज्यादा और कीमत 5 लाख से भी कम, देखे

Maruti Suzuki S-Presso Price Mileage Features and Specifications in Hindi: आज के समय में Maruti Suzuki ने भारतीय बाजार में अपनी ₹5 लाख से कम कीमत में कहीं गाड़ियों को लांच किया है, जिसमें ऑटो और ऑटो K10 के साथ ही S-Presso शानदार कारों में से एक है, जिसमें आपको लोकल फीचर के साथ-साथ बेहतर माइलेज मिलता है, साथ उनकी कीमत भी काफी कम है.

Maruti Suzuki S-Presso Price Mileage

आज Maruti Suzuki की कारों को हम लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जाता है, वहीं यदि Maruti Suzuki S-Presso की बात की जाए तो S-Presso को सीएनजी ऑप्शंस में भी पेश किया गया था, लेकिन बीते दिनों सीएनजी को बंद कर दिया गया है. अब आप भी इस नवरात्रि दिवाली पर अपनी सस्ती फैमिली कार यदि खरीदना चाहते हैं तो, हम आपको मारुति की S-Presso गाड़ी को सजेस्ट करते हैं, जिसमें आपको कई कहीं वेरिएंट भी मिल जाएंगे साथ ही इसकी कीमत भी काफी कम है और यह आपको बेहतर माइलेज प्रदान करने में सक्षम है.

बेहतर पॉवर (Maruti Suzuki S Presso Engine Specifications)

मारुति S-Presso को चार वेरिएंट में पेश किया गया है, जिनकी शुरुआती कीमत 4.5 लख रुपए से लेकर ₹6 लाख तक जाती है, वहीं इसके इंजन की बात की जाए तो,

Maruti Suzuki S Presso Price Mileage Features and Specifications in Hindi
Maruti Suzuki S-Presso Interior Features & Specs

इसमें आपको पावरफुल 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जिसमें 68ps की पावर और 90nm का डार्क देखने को मिलता है. यह फाइव स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ में आता है.

Maruti Suzuki S-Presso माइलेज / Mileage Per Litre 

Maruti Suzuki की इस गाड़ी के माइलेज की बात करें तो, इस गाड़ी में आपको काफी बेहतर माइलेज देखने को मिल जाएगा, कंपनी द्वारा इस गाड़ी का माइलेज 24.5 किलोमीटर प्रति लीटर तक बताया जा रहा है, वही इसके अन्य वेरिएंट्स में आपको माइलेज 25.30 किलोमीटर तक जाता है.

Maruti Suzuki की प्राइस और कीमत / Price in India 

यदि आप इस समय अपने लिए एक बेहतर कार की तलाश कर रहे हैं जो की, प्राइस में कम हो और माइलेज सबसे अधिक हो तो, मारुति की यह गाड़ी आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होने वाली है. इस कार में आपको कई सारे फीचर्स और बेहतर पावर भी देखने को मिलता है, जिसकी वजह से इसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता है.