MBA में एडमिशन के लिए छात्रों के लिए AIMA ने जारी किया MAT प्रवेश परीक्षा 2024 का पूरा शेड्यूल, देखे

MAT May 2024 Registration Notification Out: इस समय यदि आप MBA करना चाहते हैं, तो यह जानकारी आपके लिए काफी खास होने वाली है. आज हम आपको उस परीक्षा के बारे में बताया जा रहा है जिसके जरिए आपको भारत के टॉप एमबीए कॉलेजों में एडमिशन मिलेगा। इस सयम MAT 2024 Registration की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिसमे आप अपना आवेदन कर सकते है.

MBA एंट्रेंस एग्जाम (MAT May 2024 Registration Form Out)

जानकारी के लिए बता दे की इस समय AIMA द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की MBA प्रवेश परीक्षा इच्छुक उम्मीदवारों के लिए पंजीकरण के लिए प्रवेश शुरू हो चूका है। इसके लिए हर साल चार बार (फरवरी, मई, सितंबर, दिसंबर) MAT परीक्षा आयोजित करता है, इसी तरह से इस साल भी यह परीक्षा होने जा रही है.

600 से अधिक बिजनेस स्कूलों के लिए होगी प्रवेश परीक्षा (MAT May 2024 Registration Entrance Exam)

MBA एंट्रेंस एग्जाम MAT परीक्षा भारत के 600 से अधिक बिजनेस स्कूलों में मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) करने के इच्छुक कई स्नातकों के लिए एक टिकट बन जाएगी।

यह होगा मैट एग्जाम का पैटर्न (MAT Registration May 2024 Exam Pattern)

इस बार MBA एग्जाम 2024 क्वेश्चन पेपर में कुल 5 सेक्शन होंगे, इस तरह से  कुल 150 सवाल होंगे जिन्हें हल करने के लिए 120 मिनट का समय मिलेगा।

MAT May 2024 Exam Date Application Form
MAT May 2024 Exam Date Application Form

MAT मई पंजीकरण के लिए पात्रता मानदंड (MAT May 2024 Registration Eligibility Criteria)

किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक करने वाले उम्मीदवार MAT परीक्षा के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। इसके साथ ही स्नातक के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत उम्मीदवार भी MAT 2024 परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए योग्य हैं।

MAT मई 2024 पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज (Important Documents for MAT May 2024 Registration)

MAT मई परीक्षा के लिए पंजीकरण करते समय आवेदकों के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए:

  • वैध ID
  • 10 से 50kb आकार की स्कैन की गई तस्वीर
  • नेट बैंकिंग विवरण या क्रेडिट/डेबिट कार्ड
  • उम्मीदवार के हस्ताक्षर की स्कैन की गई छवि जिसका आकार 5 से 20kb हो।

MAT May 2024 में प्रवेश के लिए इस तरह करे आवेदन (MAT May 2024 Registration)

MAT May 2024 Registration करने के लिए आपको स्नातक या अंतिम वर्ष के स्नातक छात्र होना आवश्यक है, इसके बाद आप इसमें AIMA (AIMA Official Website) की आधिकारिक वेबसाइट https://mat.aima.in/ पर जा कर अपना आवेदन कर सकते है।