MG मोटर्स ने लांच की अपनी नई MG Comet, देखिये इसको चलाने के बाद लोगो को कितनी आयी पसंद, MG Comet EV Review

इस समय MG मोटर्स के द्वारा भारतीय बाजार में अब तक कई SUV पेश की गई है जो की, काफी बेहतर मानी जाती है, अब ऐसे में कंपनी की ओर से सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार MG Comet EV के तौर पर भी उन्होंने अपनई नयी कार MG Comet EV को भी पेश किया है। इस समय ऐसे कई लोगों द्वारा चलाए जा रहा है और इसके अलग-अलग रिव्यू (MG Comet EV Review) भी आपको देखने को मिल जाएंगे, वहीं आज हम आपको बताते हैं कि, इसे चलाने के बाद आपको इस गाड़ी से नुकसान होगा यह आपको फायदा होने वाला है।

MG Comet EV हुई लांच

MG मोटर्स भारत में आज कई अच्छे ऑफर्स के साथ अपनी SUV कारों को पेश करते हुए देखी जा रही है, वही इलेक्ट्रिक कार MG Comet को भी इसी तरह से पेश किया गया है। इस कार के डिजाइन की बात की जाए तो, इस कार का डिजाइन काफी बेहतर है, इसके साथ यह एक सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कर के तौर पर देखी जा सकती है, वहीं अन्य कारों के मुकाबले दिखने में यह काफी आकर्षक लुक में आती है।

कंपनी ने इस कार में शहरों में ट्रैफिक को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है और इसके इंटीरियर और इंटीरियर में भी कई तरह के बदलाव आपको देखने को मिल जाएंगे।

MG Comet EV Range, Owner, Plush User Review in Hindi
MG Comet EV Review in Hindi

इस साइज में यह छोटी होने के बाद भी इसके अंदर आसानी से चार लोगों के बैठने की जगह आपको मिलती है। अगर चार लोगों के साथ इसमें सफ़र किया जाए तो काफी आसान होने वाली है।

7 लाख से भी कम बजट की कार

इस कार  की कीमत की बात की जाए तो, इस कार  की कीमत 7 लाख से भी कम बजट के साथ में आने वाली है। यह  एक प्रीमियम कार के रूप में देखी जा सकती है। इसके अंदर आपको कई सारे बेहतर फीचर्स मिलते हैं, साथ ही इसकी रेंज भी काफी आकर्षक है। एक बार इसे चार्ज करने के बाद यह 190 किलोमीटर तक की रेंज आसानी से देने में सक्षम है, हालांकि अभी इसमें फास्ट चार्जिंग की कमी महसूस होते हुए देखी जा सकती है।

MG Comet EV Review

अन्य में हम यह कह सकते है, की शहरी यात्रियों के लिए कॉमेट अच्छा परफॉर्मेंस करती है और पेट्रोल कार की तुलना में इसे चलाना काफी सस्ता है। इसमें इसके लुक, इंटीरियर, रेंज, और कीमत बहुत बेहतर है। शहरी उपयोग के लिए, कॉमेट अच्छा परफॉर्मेंस करती है, इसके साथ ही यह पेट्रोल कार की तुलना में इसे चलाना काफी सस्ता भी है, यह आम लोगो के लिए एक किफायती कार में से एक है।