MG Gloster Launch Date India: MG मोटर इंडिया ला रहा अपनी नई कार, मिलेगी दमदार इंजन और भी कई बेहतरीन खुबिया, देखे

MG Gloster Launch Date India: MG मोटर इंडिया के लिए फरवरी 2024 काफी अच्छा रहा और इसने मंथली और एनुअल रूप से वर्तमान में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, इन्होने अपनी कार की बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की है। MG मोटर ने पिछले महीने भारत में 4532 कारें बेचीं, जो कि एक साल पहले, यानी फरवरी 2023 में बिकीं 4193 यूनिट के मुकाबले 8 फीसदी ज्यादा है। ऐसे में एब एक और MG मोटर की कार बाजार में आने वाली है, जो की काफी बेहतर बताई जा रही है।

MG Gloster लॉन्च

आपको बता दे की MG Gloster भारत में ब्रांड की फ्लैगशिप suv में से एक है, यह इस समय लोगो को काफी ज्यादा पसनद आ रही है।  MG Gloster में कंपनी ने नए ब्रिटिश विंडमिल टर्बाइन-थीम वाले अलॉय मेटल व्हील्स से अपग्रेड किया है जो की इसे और भी मजबूत बनाता है।

MG Gloster Launch Date India
– MG Gloster Launch Date India

इसे अब नए ‘डीप गोल्डन’ कलर ऑप्शन में भी पेश किया गया है, जिससे SUV शानदार नजर अ रही है।

MG Gloster Launch Date India – नई एडवांस्ड MG Gloster

MG Gloster डीप गोल्डन के साथ ही यह कई और कलर में भी उपलब्ध है, जिसमे मेटल ब्लैक, मेटल ऐश और वार्म व्हाइट कलर ऑप्शन शामिल किये गये है। आपको बता दे की, यह नई एडवांस्ड ग्लॉस्टर इंडिया की पहली ऑटोनोमस (लेवल 1) प्रीमियम SUV है जो नए और एडवांस सेफ्टी, स्टाइल और टेक्नोलॉजी के साथ आने वाली है।

MG Gloster Launch – एडवांस्ड फीचर्स

MG Gloster में आपको एडवांस्ड फीचर्स देखने को मिलने वाले है, जो इसे और बेहतर बनाते है।

MG Gloster
– MG Gloster

इस नई SUV में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्ट सिस्टम के साथ डोर ओपन वार्निंग (DOW), 12.3-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, 12-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, वायरलेस फोन चार्जिंग, पीएम 2.5 एयर फिल्टर, हैंड्स-फ्री टेलगेट और 3-जोन ऑटोमैटिक रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट (RCTA), और लेन चेंज असिस्ट (LCA)। 30 स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स भी दिये गए हैं, जो ड्राइविंग के साथ साथ सभी की सेफ्टी का ध्यान रखते है, यह पहले के मुकाबले और अधिक सुरक्षित हैं।

MG Gloster पावरफुल इंजन

MG Gloster के साथ 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया जाता है, जो की 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है।

MG Gloster Launch Date India
– MG Gloster Launch Date India

यह इंजन 212bhp पावर और 480nm के साथ ही 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल मिल सकता है जो 221bhp पावर और 360nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

MG Gloster कीमत

MG Gloster की भारत में कीमत इस समय 37.50 लाख रुपये से शुरू होकर 43 लाख रुपये तक जाती है।

यह भी पढ़े :