MG ZS EV Excite Pro: इस समय MG मोटर्स द्वारा अपनी पॉपुलर इलेक्ट्रिक suv MG ZS EV Excite Pro को नए वेरिएंट के साथ लांच किया है जो की, लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर अस्सिटेंट सिस्टम के साथ देखी जा सकती है। आप भी इसकी कीमत और खासियत देखकर हैरान रहे जाएंगे।
MG ZS EV Excite Pro
आपको बता दे की MG मोटर्स ने इस MG ZS EV Excite Pro वेरिएंट को लांच किया है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 27 लाख रुपए तक बताई जा रही है।
वही इस वेरिएंट की सबसे खास बात यह है कि इसमें ADAS फीचर्स भी शामिल किये गए हैं, ऐसे में Excite Pro बाकी सारे वेरिएंट के फीचर्स के मामले में प्रीमियम नजर आ रही है।
MG ZS EV Excite Pro की खुबिया
MG ZS EV Excite Pro की खूबियों की बात करें तो इसके ऑटोनोमस लेवल 2 फीचर्स लो, मीडियम और हाई जैसे 3 तरह के सेंसिटिविटी लेवल में वॉर्निंग के तीन लेवल हैप्टिक, ऑडियो और विजुअल पर काम करती है। इसके ADAS फीचर्स में ट्रैफिक जाम असिस्ट, फॉरवर्ड कॉलिजन वॉर्निंग, स्पीड असिस्ट सिस्टम, लेन फंक्शन और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल है, जो इसे और भी बेहतर बनाते है।
MG ZS EV Excite Pro – जबरदस्त रेंज
इस गाड़ी की पावरफुल रेंज की बात की जाए तो यह काफी ज्यादा अरेंज आपको प्रदान करने वाली है। आपको बता दे की एक बार चार्ज होने पर यह 461 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करती है। इस इलेक्ट्रिक SUV में नॉर्मल मोड़ के साथ तीन ड्राइविंग मोड़ भी दिये गए हैं, इसके साथ ही या 8.5 सेकंड में जीरो से 100 किलोमीटर पर आवर की स्पीड भी आसानी से पकड़ सकती है।
MG ZS EV Excite Pro – बैटरी पैक
MG ZS EV Excite में IP69K रेटेड 50.3kW का बैटरी पैक दिया गया है, जो कि 8-लेयर हेयरपिन इलेक्ट्रिक मोटर के साथ है। इसका इलेक्ट्रिक मोटर 174.33bhp की मैक्सिमम पावर और 280 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है ।
MG ZS EV Excite की कीमत
इस कार की कीमत की बात की जाए तो बता दे की, MG का दावा है कि, भारत में यह एकमात्र इलेक्ट्रिक कार है जो, नए वेरिएंट की शुरुआत के साथ 20 लाख रुपए में सनरूफ प्रदान कर रही है। साथ ही इसके टॉप वैरियंट की कीमत 27 लाख रुपए तक जाती है।
यह भी पढ़े :
- MG Gloster Launch Date India: MG मोटर इंडिया ला रहा अपनी नई कार, मिलेगी दमदार इंजन और भी कई बेहतरीन खुबिया, देखे
- MG Comet EV: MG मोटर्स की यह सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, आ जाएगी 6.99 लाख के बजट में, 230 किलोमीटर की देगी रेंज
- MG Gloster Facelift होने जा रही लांच, देखे इस बार कम्पनी ने किये कई खास बदलाव, देखे अपडेटेडे इंटीरियर डिजाईन और प्राइस
- Tata Altroz Racer नए कलर के साथ हुई पेश, Baleno और i20 का दे रही टक्कर, देखे इसकी कीमत और जबरदस्त फीचर्स