Mission 400 Paar: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले हुआ शुरू BJP का “Mission 400 Paar” देखे उत्तर भारत से लेकर साउथ इंडिया तक सीटों का गणित

Mission 400 Paar: इस साल वाले समय में लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) होने जा रहे हैं, जिसके लिए सभी पार्टियों अपने-अपने तरफ से भरपूर तैयारी करते हुए नजर आ रही है। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वारा भी अपना लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वहीं पीएम मोदी ने बताया है कि, भाजपा 370 का आंकड़ा पार कर प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि देगी जबकि सहयोगी दलों के साथ 400 का आंकड़ा पार करने वाली है। बीजेपी का लक्ष्य इस समय 400 बार का आंकड़ा तय करना है।

Mission 400 Paar – वाराणसी से हुई लोकसभा चुनाव की तेयारी शुरू

हाल ही में पीएम मोदी ने वाराणसी से लोकसभा चुनाव के लिए भी बिगुल फूंक दिया है। इंडिया गठबंधन ने भी मनमुटाव दूर करते हुए सीट शेयरिंग पर सहमति बना ली है।

Mission 400 Paar
– Mission 400 Paar

इस तरह से सपा कांग्रेस के बीच सीटों के फार्मूले पर भी मोहर लग चुकी है और आने वाले समय में यह सभी पार्टियों आपने अपनी तरफ से भरपूर तैयारी करते हुए देखी जा सकती है।

बीजेपी को करना होगा नई सीटों पर काम

आपको बता दे कि इस समय यदि बीजेपी को अपनी संख्या बढ़ानी है तो, उन्हें न केवल मौजूद ताकत को बनाकर ही नही रखनी होगी, बल्कि नई सीटों पर भी जब अच्छे तरीके से जीत हासिल करनी होगी, पिछले 2 साल से 161 सीटों पर बीजेपी कम कर रही है, जहां उसे या तो हार मिली है या फिर कम मार्जिन से जीत मिली है। ऐसे में इन सीटों पर उन्हें काफी ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता होगी।

ओडिशा में इतनी सीटें जीतने का लक्ष्य

पूर्व में ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भी बीजेपी बड़ा लक्ष्य लेकर चल रही है। बीजेपी ने 2019 लोकसभा चुनाव में ओडिशा में 8 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी। बीजेपी नेतृत्व ने पिछले चार साल में ओडिशा को लेकर फोकस करके रणनीति बनाई और इसके तहत ग्राउंड पर काम किया है।

Mission 400 Paar
– Mission 400 Paar

ऐसे में इस बार बीजेपी को उम्मीद है कि इस बार 10 या 12 सीटों पर जीत मिल सकती है।

मिशन 400 पार के लिए साउथ जरूरी

बीजेपी का 370 सीटों का आंकड़ा तभी पार हो पायेगा जब वह साउथ पर भी ज्यादा काम करने में कामयाब हो पाएंगे। मौजूदा सीटों को बरकरार रखते हुए उन्हें दक्षिण और पूर्व में अपनी ताकत को बढ़ाना होगा, जिसके लिए तमिलनाडु, तेलंगाना, केरल और आंध्र प्रदेश में बीजेपी की नजरे हैं। इस समय तमिलनाडु आंध्र प्रदेश लक्षद्वीप और पुडुचेरी में बीजेपी की कोई लोकसभा सीट नहीं है।

Mission 400 Paar
– Mission 400 Paar

ऐसे में दक्षिण की 131 सीटों में बीजेपी के पास अभी केवल 29 सिट हैं और इनमें से 25 अकेले कर्नाटक से है, कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से मिली हार से सबक लेते हुए BJP ने लोकसभा चुनाव में अपने गढ़ को बचाने के लिए इस बार जीडीएस को इंडिया में शामिल कराया है। ऐसे में अब देखना होगा कि, साउथ से इस बार कितनी सिट उन्हें मिल पाती है।

यह भी पढ़े