2024 Mitsubishi Xpander: जापान की खूबसूरत ऑटो कार निर्माता कंपनी Mitsubishi जल्दी भारत में अपनी MPV Mitsubishi Xpander लॉन्च करने जा रही है, जिसकी तैयारियां पूरी हो चुकी है। मित्सुबिशी एक्सपेंडर कार दिखने में काफी आकर्षक है इसके साथ इसमें जबरदस्त फीचर्स भी आपको देखने को मिल जाएंगे, आइये जानते हैं इस कार की खासियत के बारे में,,
2024 Mitsubishi Xpander Launch Date
Mitsubishi सुजुकी अपनी कार मित्सुबिशी एक्सपेंडर को 7 सीटर में ला रहा है, जिसके फीचर फॉर्च्यूनर को भी टक्कर देते हुए नजर आने वाले है। इसके सामने फॉर्च्यूनर कार भी फेल होते हुए नजर आ रही है।
मित्सुबिशी एक्सपेंडर काफी स्टाइलिश और स्पोर्टी लुक आपको प्रदान करता है।
Mitsubishi Xpander डिजाईन
इस कार का डायनामिक डिजाइन काफी आकर्षक है, इसमे इस कार में ‘डायनामिक शील्ड’ डिजाइन दिया गया है। इस एमपीवी में हेडलाइट नीचे की तरफ बंपर में दिए गए हैं, जो इसे और बेहतर लुक प्रदान करते है। हेडलैंप के ऊपर LED DRL लाइट और टेल सेक्शन में L शेप के टेल लाइट दिए गए हैं। मित्सुबिशी एक्सपेंडर के डाइमेंशन की बात करें तो, इसकी लंबाई 4,475 एमएम, चौड़ाई 1750 एमएम और ऊंचाई 1700 एमएम है।
Mitsubishi Xpander फीचर्स
Mitsubishi Xpander की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए इसमें 16 इंच के डुएल टोन एलॉय व्हील्स दिए जा रहे हैं। वही इसके इंटीरियर की बात की जाए तो इसके अंदर 7 इंच का टच स्क्रीन एनफोर्समेंट सिस्टम शामिल किया गया है।
इसके साथ ही की-लेस एंट्री, स्टार्ट/स्टॉप बटन, अडजस्टिबल स्टीयरिंग, रूफ माउंटेड ऐसी और क्रूज कंट्रोल जैसे कई फीचर्स भी इसमे शामिल किये गए हैं। मित्सुबिशी एक्सपेंडर में हिल स्टार्ट असिस्ट और ब्रेक असिस्ट जैसे आधुनिक फीचर्स भी शामिल किये गये है।
Mitsubishi Xpander मजबूत इंजन
जापानी कंपनी द्वारा अक्सर अपनी कारों में मजबूत इंजन का उपयोग किया जाता है। इस तरह से इस कार में भी आपको काफी बेहतर इंजन देखने को मिले जायेगे। इसके अंदर 1.5 लीटर का चार सिलेंडर इंजन दिया गया है जो की, 105bhp की पावर जेनरेट करने में सक्षम है और 141nm मीटर का टार्क उत्पन्न करता है। कार में पांच स्पीड मैनुअल और चार स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स शामिल किये जा रहे हैं।
Mitsubishi Xpander कीमत
भारत में मित्सुबिशी एक्सपेंडर जल्द ही लॉन्च होने वाली है, वही इसकी कीमत 9 लाख से लेकर 11.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जा सकती है,
इस समय इसकी कीमत के बारे में अधिक खुलासा नही किया गया है।
यह भी पढ़े :
- Mahindra Bolero Neo Plus: 2024 Bolero Neo Plus अगले महीने हो रही लॉन्च
- TVS HLX 150F Launched: TVS ने HLX ब्रांड के 10 साल पूरे होने पर की नई बाइक लॉन्च
- Mahindra Thar Electric: महिंद्रा ने हाल ही पेश किया अपना नया Thar Electric 4×4 कॉन्सेप्ट मॉडल
- New Bajaj Platina 110 आ गयी अब पहले से नए लुक और बेहतर इंजन के साथ, देखे इसके फीचर्स और प्राइस