सभी कंपनियों ने बढ़ाये मोबाइल रिचार्ज प्लान, सरकार ने झाडा अपना पल्ला, देखे क्या कहा गया भारत सरकार की तरफ से

Mobile Tariff Hike New Update in Hindi: 4 जुलाई 2024 से देश में चल रही कई प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है, इसी के साथ अब वोडाफोन एयरटेल, जियो और आइडिया के मोबाइल रिचार्ज प्लान करीब 20% तक महंगे हो चुके हैं, ऐसे में इसका सीधा असर ग्राहकों पर देखने को मिल रहा है.

मोबाइल रिचार्ज प्लान की कीमत बढ़ी (Mobile Tariff Hike News in India)

इस समय टेलीकॉम कंपनियों की ओर से अचानक लिए गए इस फैसले की वजह से स्मार्टफोन यूजर्स काफी नाराज दिखाई दे रहे हैं. वही कंपनी ने अपने ग्राहकों को पहले ही इस बारे में जानकारी देने के साथ उन्हें एडवांस रिचार्ज का ऑप्शन भी प्रदान किया था, सरकार को लेकर भी इस समय दावा किया जा रहा है कि, भारत सरकार ने रिलायंस, जिओ, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया को बिना किसी कारण से उन्हें टेरिफ बढाने की परमिशन दी है, जिसका सीधा असर आज ग्राहकों पर पढ़ते हुए देखा जा रहा है.

भारत सरकार का बयान (Tariff Hike Telecom in India)

इस पूरे मामले में भारत सरकार द्वारा बताया गया है कि, वह फ्री मार्केट के फैसलों को लेकर कोई हस्ताक्षर नहीं करती है, क्योंकि यह कार्य क्षमता ट्राई के अधिकार क्षेत्र में आता है,

Telecom Price Hike News, Why Recharge Price Increase in India, Telecommunication Rates to Increase, Telecommunication Cost Hike News, Telecommunication Recharge Plan Increase News, Telecommunication Recharge Price Increase News, Telecommunication Recharge Price Hike News, Mobile Recharge Price Increase, Mobile Recharge Price Hike in Hindi, Mobile Recharge Price Hike After Election, Mobile Recharge Tariff Hike, Telecom Tariff Hike in India
Telecom Tariffs Increase News Update

वहीं सरकार द्वारा बताया गया है कि मोबाइल सर्विस के टैरिफ को लेकर होने वाले किसी भी बदलाव को लेकर टेलीकॉम ऑपरेटर ट्राई को पहले ही जानकारी दे देते हैं. ट्राई निगरानी रखता है कि, ऐसे बदलाव निर्धारित नियामक ढांचे की भीतर आते हैं या नहीं, उसके बाद ही कंपनी इस तरह के फैसले लेती है.

फेसले के बाद यूजर नाराज (Tariff Increase News Today)

स्मार्टफोन यूजर्स टेलीकॉम कंपनियों के इस फैसले से काफी नाराज दिख रहे हैं। अब उन्हें अपने प्लान के लिए और भी ज्यादा पैसा चुकाना होगा, हाल ही में तीनो कंपनियों ने जून के लास्ट वीक में ही अपने यूजर्स को इस बढ़ोतरी के बारे में जानकारी दी थी। इतना ही नहीं कंपनियों ने यूजर्स को एडवांस रिजार्ज का भी ऑप्शन दिया था, लेकिन इसका फद्य सिमित समय के लिए ही उन्हें मिलने वाला था।