Monkey Man Release on OTT Platform in Hindi: भारतीय पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म ‘मंकी मैन’ को लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया था और इसे 2 महीने पहले सिनेमाघर में लॉन्च किया गया है. इस फिल्म में स्लमडॉग मिलेनियर एक्टर देव पटेल ने इस फिल्म से बताओ निर्देशक अपने करियर को शुरू किया है.
‘मंकी मैन‘ पर OTT पर रिलीज (Monkey Man Release on OTT Platform in India)
सिनेमाघर के बाद ‘मंकी मैन’ अब OTT ओटीपी पर भी दस्तक देने जा रही है, आइये जानते है, की देव पटेल की इस फिल्म को OTT पर कब रिलीज किया जाने वाला है. अगर आप एक्शन थ्रिलर के साथ फिल्म देखना पसंद करते हैं तो, यह फिल्म आपके लिए काफी बेस्ट साबित होने वाली है.
फिल्म मंकी मैन से देव पटेल ने निर्देशन की शुरुआत की है, उनकी पहली फिल्म काफी पसंद भी किया गया है या भारतीय पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म एक्शन से भरपूर है, फिल्म सिनेमाघर में 5 अप्रैल को रिलीज हुई थी और मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस भी किया था, थियेटर रिलीज के 2 महीने बाद ही फिल्म को OTT प्रीमियर भी अब होने जा रहा है.
कब स्ट्रीम होगी मंकी मैन? (Monkey Man OTT Release Date in Hindi)
भारतीय सितारों से सजी ‘मंकी मैन’ (Monkey Man On OTT) लंबे इंतजार के बाद ओटीटी पर आने वाली है, बता दे की यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पीकॉक टीवी (Peacock TV) पर 14 जून को स्ट्रीम होगी।
वही इसकी क्वालिटी को देखे तो यह भारत में 4K अल्ट्रा एचडी ब्लू रे में 11 जून से डिजिटल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा। डीवीडी वर्जन में यह 25 जून को मौजूद होगी।
फिल्म पर हुआ था विवाद (Movie Monkey Man Controversy in Hindi)
‘मंकी मैन’ दुनियाभर में 5 अप्रैल को रिलीज हुई थी लेकिन भारत में इसे 19 अप्रैल को रिलीज किया जाना था, सिनेमाघरों में आने से पहले ही इस पर विवाद हो गया क्युकी CBFC ने इस फिल्म को इसलिए हरी झंडी नहीं दी, क्योंकि मूवी में ज्यादा हिंसा, इंटीमेट सीन, हिंदू धर्म और पौराणिक कथाओं के बारे में ज्यादा बताया गया था इसलिये मूवी को रिलीज नहीं होने दिया गया था।
मंकी मैन फिल्म की स्टार कास्ट (Movie Monkey Man Star Cast)
फिल्म की स्टार कास्ट के बारे में आपको बता दे की इस फिल्म में शोभिता धुलिपाला, सिकंदर खेर, पितोबाश, विपिन शर्मा, अश्विनी कालसेकर, मकरंद देशपांडे और शैरल्टो कोपली प्रमुख किरदारों में देखे गये हैं। फिल्म की कहानी का कनेक्शन भगवान हनुमान पर है, बदले की आग में किस तरह देव अपने दुश्मनों से बदला लेता है, फिल्म इसी के इर्द-गिर्द घूमती है, इसमें काफी शानदार एक्शन देखने को मिलने वाला है.