5000 रुपये उधार लेकर शुरू किया बिज़नस, और आज कर दी 16 हजार करोड़ की कंपनी खड़ी, देखे इनकी Success Story

आज हम सभी जानते हैं कि, किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए काफी ज्यादा पैसों की आवश्यकता होती है, तभी आप उसे बिजनेस में सफलता हासिल कर सकते हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने मात्र ₹5000 से अपने बिजनेस की शुरुआत की थी और आज उन्होंने तकरीबन 16000 करोड रुपए की कंपनी खड़ी कर दी है, आइये जानते है, उनके बारे में,,

रामचंद्रन success स्टोरी (Ramachandran Success Story in Hindi)

आज हम बात करने वाले हैं ज्योति लैब रामचंद्रन के बारे में, जिन्होंने अपने सालों की कड़ी मेहनत के दम पर एक मशहूर ब्रांड बना दिया है। कंपनी ने इसके साथ ही और भी कई बेहतर प्रोडक्ट तैयार किए हैं, जिन्हें आज भारतीय घरों में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है।

5000 का लोन लेकर की शुरुआत

आप सभी उजाला कंपनी को तो जरुर जानते होंगे, आज इसे हर घर में उपयोग किया जाता है। इसे खड़ा करने वाले रामचंद्रन ही है, जिन्होंने ₹5000 का लोन लेकर ज्योति लेबोरेटरीज की शुरुआत की थी और अपनी मेहनत के दम पर इन्होंने आज इस 16000 करोड रुपए की कंपनी में बदल दिया है।

Founder of Ujala Supreme Fabric Whitener Moothedath Panjan Ramachandran Success Story in Hindi
Founder of EXO Dish Wash Bar Moothedath Panjan Ramachandran Success Story in Hindi

Ujala Supreme हुई देशभर में फेमस

ज्योति लैब्स के फाउंडर रामचंद्रन केरल के त्रिशूर के रहने वाले हैं। आज ज्योति लैब्स अब उनकी सालों की कड़ी मेहनत के बाद मशहूर ब्रांड बन गया है। इनके प्रोडक्‍ट आज भारतीय घरों में खूब पसंद किये जाते है। कंपनी के सबसे ज्‍यादा पसंद किये  जाने वाले उत्‍पाद में उजाला सुप्रीम फैब्रिक वाइटनर (Ujala Supreme Fabric Whitener) और एक्सो डिश वॉश बार (EXO Dish Wash Bar) है। जिसे आज हर कोई जानता है।

साउथ इंडिया से की बिज़नस की शुरुआत

मुथेदाथ पंजन रामचंद्रन (Moothedath Panjan Ramachandran) ने अपनी इस कम्पनी की शुरुआत उजाला साउथ इंडिया से की जहा पर इन्होने उजाला को लॉन्च किया, जिसे खूब पसंद किया गया, धीरे-धीरे 1997 तक यह पूरे देशभर में छा गया।

16900 करोड़ की बनी कम्पनी

आज कपड़े धोने के ल‍क्‍व‍िड प्रोडक्ट्स की मार्केट में ज्योति लैब्स एक बड़ा नाम है। सालों तक रामचंद्रन की मेहनत के दम पर ज्योति लैब्स आज इस मुकाम पर पहुच चूका है, और आज यह देश की सबसे सफल कंपनियों में से एक बन गई है। ज्योति लैब्स का मार्केट कैप करीब आज 16900 करोड़ रुपये तक पहुच चूका है, और आज इसके पीछे सिर्फ एक ही नाम है, वह है रामचंद्रन जिनकी कड़ी मेहनत की आज सभी लोग तारीफ़ करते है।