Mormugao Port Authority Recruitment 2024 Notification Date in Hindi: Mormugao Port अथॉरिटी की तरफ से भर्ती नोटिफिकेशन (Mormugao Port Authority Recruitment 2024) जारी किया गया है जिसके लिए जो भी, उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया का इंतजार कर रहे थे, उनके लिए यह बड़ी खुशखबरी है. इस नोटिफिकेशन के माध्यम से ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती होने वाली है, आइये जानते हैं इस भर्ती प्रक्रिया से जुड़ी हुई सभी जानकारी, देखे
Mormugao Port Authority भर्ती 2024 (Mormugao Port Authority Recruitment 2024 Notification in Hindi)
Mormugao Port Authority भर्ती 2024 प्रक्रिया के तहत नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसमें बताया गया है कि Trade Apprentice के कुल 27 पदों पर भर्ती होने वाली है, जिसके लिए इच्छुक एवं योग उम्मीदवार इसमें अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह भर्ती प्रक्रिया 26 जून 2024 से शुरू हो चुकी है, जिसकी अंतिम तिथि 19 जुलाई 2024 रखी गई है जो भी, उम्मीदवार इसमें शामिल होना चाहते हैं, वह 19 जुलाई 2024 से पहले इसमें अपना आवेदन कर सकते है।
Trade Apprentice के पदों पर मिलने वाली सेलेरी (Mormugao Port Authority Trade Apprentice Salary)
Mormugao Port Authority भर्ती प्रक्रिया के दौरान चयन कीजिए चयनित होने वाले उम्मीदवारों को पे स्केल 6 के अनुसार सैलरी प्रदान की जाएगी, जिसके अनुसार इसमें 7000 महीना सैलरी दी जा रही है। आवेदन करने से पहले आप इसमें अपनी शैक्षिक योग्यता की जरूर जांच कर लेवे, उसके बाद ही इसमें अपना आवेदन करे।
Trade Apprentice के पदों पर भर्ती के लिए पात्रता (Eligibility Criteria for Mormugao Port Authority Trade Apprentice)
Trade Apprentice के पदों पर भर्ती करने के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए, वही अधिकतम 27 वर्ष रखी गई है, तभी इसमें ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन कर सकते है।
Mormugao Port Authority भर्ती के लिए शेक्षणिक योग्यता (Education Qualification for Mormugao Port Authority Vacancy 2024)
Mormugao Port Authority भर्ती के लिए आवेद्क के पास 10+2 शिक्षा प्रणाली के तहत विज्ञान और गणित के साथ 10वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण या इसके समकक्ष + प्रासंगिक ट्रेड में आईटीआई (एनसीवीटी/एससीवीटी)। योग्यता होना आवश्यक है।
Mormugao Port Authority भर्ती चयन प्रक्रिया (Selection Process of Mormugao Port Authority Vacancy 2024)
Mormugao Port Authority भर्ती के लिए उम्मीदवार द्वारा योग्यता डिग्री में प्राप्त अंकों के आधार पर उनका चयन किया जाएगा, इसके बाद इनका साक्षात्कार होगा, उसके बाद दस्तावेज सत्यापन और उसके बाद चयन किया जाने वाला है।
Mormugao Port Authority भर्ती में इस तरह से करे अपना आवेदन (Application Form for Mormugao Port Authority Recruitment 2024 Online Apply)
Mormugao Port Authority भर्ती 2024 के आवेदन के लिए आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट (Official Website of Mormugao Port Authority Recruitment 2024) https://mptgoa.gov.in/ पर जाना होगा, यहा अपनी पात्रता के अनुसार अंतिम तिथि से पहले अपना आवेदन करे।