Moto G Power 5G: मोटोरोला अपनी g Series में दो नए स्मार्टफोन को लेकर आई है, जिसमे ग्राहकों के लिए moto g 5G और moto g Power 5G, यह दोनों ही फ़ोन काफी खास होने वाले है, इन दोनों ही फोन को कंपनी ने यूएस मार्केट के लिए पेश किया है, जो की जल्द ही आपको भारत में भी देखने को मिलने वाले है।
Moto G Power 5G स्पेसिफिकेशन्स
Moto G Power 5G में आपको कई बेहतरीन स्पेसिफिकेशन्स देखने को मिलने वाले है। यह फोन एंड्रॉयड 14 OS पर चलेगा और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच डिस्प्ले मिलेगा। मोटोरोला का यह डिवाइस Dimensity 7070 चिप के साथ आता है,
जिसके साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की पेयरिंग दी गई है। स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है।
Moto G Power 5G जबरदस्त प्रोसेसर
Moto G Power 5G में आपको Unisoc T606 प्रोसेसर मिल रहा है, इसमें 4GB+64GB और 8GB+128GB वाले दो ऑप्शन भी मिलेंगे। इसमें वर्चुअल रैम फीचर भी प्रदान किया गया है, जिससे रैम को 16GB तक बढ़ाया जा सकेगा ताकि आपको और भी बेहतर स्पीड मिल सके।
Read Also: Samsung Galaxy Z Fold 5 2024
Moto G Power 5G 102 घंटे तक Battery पॉवर
Moto G Power 5G, 30वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 mAh की बैटरी भी लगाई गई है। कंपनी द्वारा दावा किया गया है कि, यह एक बार चार्ज होने पर 102 घंटे तक का चलने में सक्षम है।
Moto G Power 5G कैमरा क्वालिटी
इस फोन की कैमरा क्वालिटी भी काफी दमदार होने वाली है, इसके कैमरा स्पेक्स की बात की जाए तो इसमें Quad Pixel टेक्नोलॉजी के साथ डिवाइस 50MP रियर और 8MP एंगल कैमरा लगाया गया है, वही डिवाइस में 16MP फ्रंट फेसिंग कैमरा मिलता है, जो शानदार फोटो लेने में आपकी काफी मदद करता है।
Moto G Power 5G कीमत
अमेरिका में Moto G Power 5G लॉन्च कर दिया है। वही इस फोन की कीमत 299 डॉलर लगभग 24,854 रुपये रखी गयी है, जिसकी सेल 29 मार्च से शुरू होने वाली है, इसके साथ ही moto g 5G फोन की कीमत लगभग 16,560 रुपये रखी गयी है।
मोटोरोला को Motorola.com, Amazon (US) जैसे रिटेलर्स से खरीदा जा सकता है, यह फ़ोन मिडनाइट ब्लू और पेल लीलेक कलर ऑप्शन में मिल सकता है।