100 करोड़ की कमाई करने के बाद तम्मना की फिल्म अरनमनई 4, इस  OTT प्लेटफॉर्म पर इस दिन हो रही रिलीज, देखे पूरी जानकारी

Aranmanai 4 OTT Release Date in Hindi: इस समय तमन्ना भाटिया और राशि खन्ना की फिल्म अरनमनई 4 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म बन चुकी है। इस फिल्म मैंने बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचाया है और काफी जबरदस्त कमाई की है। इस फिल्म का बिजनेस आज दुनिया भर में शानदार कमाई करते हुए देखा जा सकता है।

अरनमनई 4 इस दिन हुई थी रिलीज (Aranmanai 4 OTT Release Date in India)

तमन्ना भाटिया की फिल्म अरनमनई 4 पिछले महीने 3 मई को रिलीज कर दी गयी थी इसके बाद से ही इस फिल्म ने काफी अच्छा काम किया है। 19 दिनों के कलेक्शन में फिल्म ने ‘कैप्टन मिलर’ और ‘अयालान’ जैसी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया।है।यह  फिल्म 2024 में अब तक तमिल सिनेमा की सबसे बड़ी हिट बन गई है, और लोगो को काफी पसनद भी आयी है।  फिल्म के हिंदी में रिलीज होने की जानकारी खुद एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने दी है। इसका हिंदी ट्रेलर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है और आप मेकर्स ने इसे OTT पर रिलीज करने की तैयारी भी कर ली है।

Film Aranmanai 4 OTT Release Date in Hindi
Film Aranmanai 4 OTT Release Date in Hindi

अरनमनई 4 फिल्म की कहानी (Movie Aranmanai 4 Story)

अरनमनई 4 फिल्म की कहानी के बारे में बता दे की, ‘अरनमनई 4’ कॉमेडी-हॉरर फिल्म है, जिसमें लीड रोल में तमन्ना भाटिया हैं। फिल्म की कहानी में एक भाई अपनी बहन की मौत की सच्चाई जानने कि कोशिश करटी हुई नजर आती है। उसकी बहन ने सुसाइड किया है लेकिन भाई को लगता है कि इसके पीछे कोई अलौकिक शक्ति है, वही  फिल्म में राशि खन्ना की एक्टिंग भी कमाल की है,  लोगो ने काफी पसनद भी किया है।

इस OTT प्लेटफॉमर पर होगी रिलीज (Aranmanai 4 OTT Release Platform)

हाल ही में इस मोस्ट अवेटेड फिल्म का हिंदी वर्जन भी रिलीज किया गया है जहां पर इसे OTT  पर आप देख सकते हैं। आपको बता  दे की इस  फिल्म को disney+ हॉटस्टार पर देखा जा सकता है, फिल्म तमिल तेलगु कन्नड़ और मलयालम में इस समय आपको दिखाई देगी।

फिल्म तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में देख सकते हैं। खुशबू सुंदर और एसीएस अरुण कुमार ने ‘अरनमनई 4’ को बनाया है। इसमें कोवई सरला, योगी बाबू, वेनेला किशोर, श्रीनिवास रेड्डी, सुनील और केएस रविकुमार जैसे दमदार स्टार्स हैं। फिल्म का डायरेक्शन सुंदर सी ने किया है।