अविका गौर और वर्धन पुरी की फिल्म ‘Bloody Ishq’ का ट्रेलर रिलीज, प्यार, सस्पेंस और हॉरर के साथ इस दिन होगी OTT पर रिलीज

Movie Bloody Ishq Release Date, Star Cast, Story, OTT Out: अविका गौर और वर्धन पुरी की फिल्म ‘Bloody Ishq’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज कर दिया गया है, विक्रम भट्ट के डायरेक्शन में बनी हुई यह फिल्म काफी बेहतर बताई जा रही है, वही इस फिल्म को सीधे ओट पर रिलीज किया जाने वाला है, आइये जानते हैं इस फिल्म के बारे में और इसकी रिलीज डेट के बारे में.

‘Bloody Ishq’ फिल्म ट्रेलर रिलीज / Movie Bloody Ishq Release Date

आज के समय में दर्शक OTT पर हॉरर फिल्में और सीरीज देखना काफी पसंद करते हैं, बॉलीवुड में अपने हॉरर फिल्मों से सिहरन पैदा करने वाले भट्ट ब्रदर्स एक बार फिर से बेहतर फिल्म लेकर आने वाले हैं, जिसका नाम ब्लडी इश्क ‘Bloody Ishq’ है .इसके ट्रेलर को आज 16 जुलाई को रिलीज कर दिया गया है, इस फिल्म में अभी का घर और वर्धन पुरी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले है।

अविका की यह दूसरी फिल्म होगी / Film Star Cast 

इस फिल्म का ट्रेलर को रिलीज करते ही इसे लोगों ने भी काफी पसंद किया है, यह एक हॉरर फिल्म है. अविका बालिका वधु शो से हर घर में चर्चाओं में आई थी, तब उनकी उम्र सिर्फ 11 साल थी. वही भट्ट के साथ अविका का की यह दूसरी फिल्म है वह इससे पहले 1920: हॉरर्स ऑफ द हार्ट’ में भी लीड एक्ट्रेस के तौर पर देखी जा चुकी थी. वहीं पिछले दिनों इस फिल्म की चर्चा इसलिए भी हुई थी कि, इसमें अविका ने इंटीमेट सीन भी दिए थे।

Movie Bloody Ishq Release Date, Star Cast, Story, OTT Out
Movie Bloody Ishq

‘Bloody Ishq’ फिल्म की कहानी / Film Story in Hindi 

वही इस फिल्म की कहानी भी काफी दिलचस्प है, इसके ट्रेलर में आप देख सकते हैं कि, एक सुनसान आईलैंड पर एक हवेली बनी होती है, जहां पर अविका को आवाज सुनाई देती है, जहां वह वर्धन से पूछता है कि आइलेंड पर और भी कोई रहता है. इसके बाद वर्धन जवाब देता है कि, यहां हमारे सिवा कोई नहीं है.

उसके बाद एक से एक के बाद एक अलग-अलग घटनाएं होती हुई देखि जाती है. ट्रेलर के आखिरी में इसकी पुष्टि भी होती है और एक लड़की की आत्मा अविका से कहती है कि यह भूतिया हवेली है, लेकिन अब सवाल यह है कि, यह लड़की आखिर है कौन और यहां कैसे पहुंची है?

OTT पर इस दिन होगी रिलीज / Bloody Ishq Movie Release Date on OTT Platform 

विक्रम भट्ट के डायरेक्‍शन में बनी यह फिल्म ‘ब्‍लडी इश्‍क’ सीधे OTT पर रिलीज हो रही है। मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज के साथ ही रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है। अविका गौर और वर्धन पुरी स्‍टारर यह फिल्‍म 26 जुलाई से OTT प्‍लेटफॉर्म Disney Plus Hotstar पर स्‍ट्रीम होने वाली है, जहा आप इस फिल्म को देख सकते है।