Akshay Kumar Movie Sarfira Review Rating in Hindi: इस समय अक्षय कुमार की सरफिरा (Sarfira) साउथ की सोरारई पोटरु की हिंदी रीमिक्स है और इसे लॉन्च कर दिया गया है, लेकिन क्या यह फिल्म लोगों को उतनी ही पसंद आई जितनी की सोरारई पोटरु आई थी, अब अक्षय कुमार की फिल्म को लेकर जबरदस्त चर्चाएं होते हुए देखी जा सकती है. अक्षय कुमार की सरफिरा साउथ की सोरारई पोटरु की रीमिक्स है और इसे कई लोगों ने इसकी कॉपी बताया है, लेकिन इसकी कहानी इतनी मजेदार लोगों को नहीं लग रही है, जितनी कि वह फिल्म लगी है.
सरफिरा फिल्म रिव्यु (Akshay Kumar Movie Sarfira Review in Hindi)
इस फिल्म की कहानी एक शख्स के ऊपर आधारित है जो, एक सस्ती एयरलाइन बनाना चाहता है, लेकिन उसके लिए चीज आसान नहीं होती है, उसका एक लंबा संघर्ष है. इस फिल्म में आपको दिखाया गया है, इस फिल्म को मराठी परिवेश में दिखाया गया है और उसमें अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं.
अक्षय कुमार की एक्टिंग में रही कमी (Akshay Kumar Film Sarfira Review)
अक्षय कुमार का बायोपिक का अभी तक का रिकॉर्ड बहुत सफल नहीं रहा है, फिर वह चाहे सम्राट पृथ्वीराज हो या फिर मिशन रानीगंज या फिर उसके बाद अ सरफिरा भी उसी के साथ जुड़ती हुई नजर आ रही है. Sarfira आप में अक्षय कुमार किरदार के साथ इंसाफ करते नजर नहीं आते हैं, जैसा कि अक्षय कुमार के साथ होता है, कि वह साल में 4 से 5 फिल्में करते हैं, लेकिन उसमें से कुछ ही सफल हो पाती है,
यही उनके साथ सबसे बड़ी मुश्किल है. यहां एक्टिंग के मामले में वह थोड़ा अलग नजर आ रहे हैं, वहीं उनके साथ में राधिका मदान और परेश रावल भी फिल्मों में काम कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने थोड़ी ठीक-ठाक मेहनत की है, लेकिन यह बहुत ही औसत फिल्म देखी जा रही है.
सुधा कोंगरा ने की काफी मेहनत (Sudha Kongara Prasad Movie Sarfira Review Rating)
इस फिल्म को सुधा कोंगरा ने काफी मेहनत के साथ बनाया है, वही कहानी भी इसकी काफी प्रेरक रही है, लेकिन फिल्म कनेक्शन बना पाने में असफल रहती है और यह दर्शकों को थोड़ी कम पसंद आ रही है. Sarfira का ड्रामा सर चढ़कर बोलता है, सब कुछ बहुत ही अच्छा लगता है, फिल्म खत्म होने के बाद यही सवाल आता है कि, अपने ही बनाए मास्टरपीस के साथ है, छेड़छाड़ करने की आखिर क्या जरूरत थी.
Sarfira मूवी रिव्यु (Sarfira Movie Review Rating in Hindi)
वही हम यही कहना चाहेंगे यदि आप अक्षय कुमार, परेश रावल, और राधिका मदान के फैन है तो, आप इस फिल्म को एक बार जरूर देख सकते हैं. इस फिल्म को सुधा कांगरो द्वारा डायरेक्ट किया गया, वही इस फिल्म की कमाई इस समय औसत देखी जा रही है.