South Indian Film Suriya 44 First Look Promo Launch Date, Teaser, Trailer Release Date, Star Cast, Story in Hindi: साउथ फिल्म के सुपरस्टार सूर्या का एक दिन पहले 49वां जन्मदिन मनाया गया है, वही इस मौके पर डायरेक्ट कार्तिक सुब्बाराज ने उनके अपकमिंग फिल्म का टीजर भी जारी कर दिया गया है, जिसमें सूर्या काफी खतरनाक अंदाज में देखे जा सकते हैं.
Suriya 44 फर्स्ट लुक (South Movies Suriya 44 First Look Promo Launch)
इस खास पल पर डायरेक्ट कार्तिक सुब्बाराज ने ‘सूर्या 44′ फिल्म का एक खास वीडियो भी शेयर किया है जो की फेंस को काफी पसंद आ रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने सूर्य को उनके जन्मदिन की बधाइयां देते हुए देखे जा सकते है. वही फिल्म का टाइटल अभी थे नहीं हुआ है, इसे अभी ‘सूर्या 44’ नाम दिया गया है जो कि, सूर्य की 44 से फिल्मों को दर्शाता है. यह फिल्म एक गैंगस्टर पर आधारित फिल्म है जिसमें सूर्य को डेंजरस स्टाइल लुक में देखा जा सकता है.
Suriya 44 फर्स्ट लुक किया शेयर / Surya 44 First Look Promo Out
Suriya 44 First Look Poster: Suriya 44 का फर्स्ट लुक इस समय शेयर किया गया है, उसमें आप देख सकते हैं कि सूर्य को दो वन के रूप में पेश किया है, जिसमें उनके पीछे कहीं लोग देखे जा सकते हैं।
वहीं पोर्ट ब्लेयर में इस फिल्म का एक बड़ा शेड्यूल पूरा किया गया है. डायरेक्ट कार्तिक ने 23 जुलाई को जब घड़ी में 12:12 तक फिल्मों से 1 मिनट 37 सेकंड का लंबा टीजर शेयर किया है, कार्तिक टीचर शेयर करते हुए उन्हें बधाइयां देते हुए देखे जा सकते हैं. इस यह फिल्म सूर्या की 44 की फिल्म है इसे मैं इस फिल्म को अभी तक सूर्य 44 का ही नाम दिया गया है, लेकिन अभी फिल्म का टाइटल आना बाकी है.
जल्द ही रिलीज होगी फिल्म / South Action Film Suriya 44 Release Date in India
फिल्म में सूर्य के अलावा पूजा हेगडे, जयराम और करुणाकरण प्रमुख भूमिकाओं में देखे जा सकते हैं. वही संतोष नारायण इसका म्यूजिक कंपोस्ट किया है. वही शफीक मोहम्मद अली ने एडिटिंग की है. सूर्या 44 को 2D एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस किया गया है, जिसके मालिक खुद सूर्य और उनकी एक्ट्रेस पत्नी ज्योतिका है, या उनकी 44वी फिल्म होगी जो कि जल्द ही दर्शकों के सामने रिलीज की जाने वाली है. ऐसे में फंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार करते हुए देखे जा सकते हैं, जिसे अब जल्द ही रिलीज किया जाने वाला है.