MP Online B.Ed Admission Registration 2024: इस समय मध्य प्रदेश में जो भी उम्मीदवार शिक्षा पाठ्यक्रम में प्रवेश करना चाहता है, उनके लिए इस समय प्रवेश परीक्षा शुरू हो चुकी है. बता दें कि, मध्य प्रदेश B.Ed ऐडमिशन 2024 राज्य स्तर प्रवेश परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन (MP Online B.Ed Admission Registration 2024) आ चुका है, जिसके तहत उम्मीदवार B.Ed में प्रवेश ले सकते हैं.
MP B.Ed की प्रवेश परीक्षा (MP Online B.Ed Admission Registration 2024)
MP B.Ed की प्रवेश प्रक्रिया में भाग लेने के लिए उम्मीदवार को MP Pre B.Ed प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करना होती है उसके बाद इन्हें प्रवेश दिया जाता है, इसके लिए जो भी शिक्षक बनने के इच्छुक व्यक्ति है, वह स्नातक डिग्री कार्यक्रम के रूप में B.Ed कर सकते हैं, इस समय इसकी आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं.
MP B.Ed की प्रवेश परीक्षा तिथि (MP Online B.Ed Admission Registration 2024 Date)
मध्य प्रदेश में B.Ed पाठ्यक्रम के लिए इस समय नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, जिसके लिए उम्मीदवारों को एंट्रेंस परीक्षा एमपी प्री B.Ed देना होती है जो हर साल व्यापम द्वारा आयोजित की जाती है. इस साल भी यह परीक्षा आयोजित की जा रही है, जिसके ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 1 मई से शुरू हो चुके हैं और शुल्क भुगतान के साथ ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 28.05.2024, इसके पहले आपको इसमें ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
इन विषय में होगा प्रवेश – MP Online B.Ed Admission Registration 2024
जो भी उम्मीदवार इस B.Ed कोर्स के लिए पत्र होगा, उन्हें मध्य प्रदेश के कई संस्थानों में प्रवेश प्रदान किया जाएगा जिसके तहत अलग-अलग शिक्षा पाठ्यक्रम के लिए कोर्स करवाए जाते हैं, जिसमें –
- B . B.Ed
- B.Ed
- BA+Ed
- com+ B.Ed
आदि सभी कोर्स में प्रवेस इस परीक्षा के माध्यम से दिया जाता है.
MP Online B.Ed Admission के लिए पात्रता (MP Online B.Ed Admission Registration 2024 Eligibility Criteria)
- उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।
- उम्मीदवार की न्यूनतम योग्यता स्नातक होगी।
- सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 50% अंकों की आवश्यकता
- न्यूनतम अंक स्नातक या स्नातकोत्तर में 45% होंगे।
- आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 5% अंको की छूट दी जाएगी।
- उम्मीदवारों के लिए कोई आयु सीमा तय नही की गयी है।
MP Online B.Ed आवेदन की फीस (MP Online B.Ed Admission Registration 2024 Application Fee)
- सामान्य वर्ग एक पेपर के लिए – रु. 250/- फीस
- ST/SC/OBC और पीडब्ल्यूडी वर्ग के लिए रु. 125/-
- पोर्टल शुल्क – रु.50/- रूपए निर्धारित है.
इस तरह करे आवेदन –
MP Online B.Ed प्रवेश परीक्षा में जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपने पात्रता और अपने निर्धारित डॉक्यूमेंट के साथ इसमें आवेदन कर सकता है।