राजकुमार राव और जहान्वी कपूर की फिल्म Mr. & Mrs. Mahi हुई आज रिलीज, देखे फिल्म लोगो को कितना आयी पसंद

Mr & Mrs Mahi Movie Release Date in Hindi: इस समय जहान्वी कपूर और राजकुमार राव की फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को आज ही के दिन यानी की 31 में 2024 को रिलीज किया गया है, इस फिल्म की कहानी भी काफी दिलचस्प है जिसे फैंस काफी लंबे समय से इंतजार करते हुए देखे जा सकते है.

Mr. & Mrs. Mahi फिल्म रिलीज (Mr & Mrs Mahi Movie Release Date in India)

Mr. & Mrs. Mahi फिल्म रिलीज होने के बाद यह फिल्म दर्शको को और फेंस को कितना पसंद आयेगी यह देखना बाकि है, इस समय  हम सभी जानते हैं कि, फ़िल्मी दुनिया में क्रिकेट पर बनी फिल्मों की कहानी भी काफी अलग है, जिस देश में IPL के दौरान फिल्में न के बराबर चलती है, वहीं लोग इस समय ऐसी फिल्मों को पसंद भी करते हैं.

ऐसे में फिल्म Mr. & Mrs. Mahi को लेकर दर्शकों में काफी आशाएं भी देखने को मिल रही है, लेकिन या फिल्म कितनी हिट होगी है तो, आने वाले समय में ही पता चलेगा, लेकिन इस समय इस फिल्म को काफी बेहतर बताया जा रहा है.  इस फिल्म में भले ही क्रिकेट को दिखाया गया है, लेकिन इस फिल्म में आपको एक प्रेम कहानी देखने को मिलेगी जहां पर त्याग घमंड और अहंकार दोनों दिखाई देते हैं.

Mr & Mrs Mahi Movie Release Date in India
Mr & Mrs Mahi Movie Release Date in India

फिल्म की कहानी (Mr and Mrs Mahi Movie Story in Hindi)

फिल्म की कहानी मिस्टर एंड मिसेज माही के ऊपर बनी हुई है, जहां पर महेंद्र अग्रवाल राजकुमार राव है और महिमा अग्रवाल जानवी कपूर के रूप में नजर आती है. दोनों एक जैसे ही यह माही नाम से लेकर क्रिकेट के जोश तक दोनों में बहुत कुछ आम देखने को मिलता है.

महेंद्र बचपन से क्रिकेटर बनना चाहते थे, लेकिन पिता के दबाव में आकर उन्होंने दुकान पर बैठना शुरू कर दिया और फिर जिंदगी काटने लगे. इनके अंदर एक क्रिकेटर बनने का जूनून था, वही दूसरी तरफ महिमा जो बचपन में क्रिकेटर बनना चाहती थी, लेकिन पिता के दबाव में डॉक्टर बन गई, अब वह सिर्फ विकेट देखकर खुश होती है. कैसे इन दोनों के अलग-अलग रहते हुए भी एक साथ शादी होती है और कैसे इनके अंदर का क्रिकेट जाकर फील्ड पर चौके छक्के लगते है, यह सब इस फिल्म में काफी बेहतर तरीके से देखने को मिलेगा.

लोगो को आएगी पसंद (Mr & Mrs Mahi Movie Review Rating)

फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ की पृष्ठभूमि जयपुर की है यहा फिल्म की इनडोर शूटिंग में भी दृश्यों के भूगोल के हिसाब से अच्छे देखे जा सकते है, इस फिल्म के लेखक निखिल मल्होत्रा और निर्देशक शरण शर्मा है, इसके निर्माता जी स्टूडियोज और धर्मा प्रोडक्शन्स है, यह फिल्म लोगो को जरुर पसंद आने वाली है.