जानिये यूट्यूब के बादशाह MrBeast के बारे में, 25 साल में कमाए 820 करोड़ रूपय, दुनिया में सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर

MrBeast American Youtuber James Donaldson Success Story in Hindi: यदि आप यूट्यूब चैनल यूट्यूब का इस्तेमाल करते हैं तो आप इन्हें यूट्यूब पर कभी ना कभी मिस्टरबीस्ट (MrBeast) का नाम जरुर सुना होगा. यह दुनिया में सबसे ज्यादा सब्सक्राइब वाला यूट्यूब चैनल है, जिनकी संख्या लगभग 30 करोड़ के पार पहुंच चुकी है जो. उनकी शुरुआत में इसने भारतीय म्यूजिक लेवल T-सीरीज को भी पीछे छोड़ दिया है और पहले नंबर पर काबिज हो चुका बन चुका है.

मिस्टरबीस्ट (MrBeast American Youtuber James Donaldson Success Story in Hindi)

आपको बता दे की मिस्टरबीस्ट (MrBeast) के नाम से मशहूर व्यक्ति का असली नाम जिम्मी डॉनल्डसन (Jimmy Donaldson) है, उनकी लोकप्रियता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि आज उन्हें आने वाले भविष्य अमेरिका के राष्ट्रपति उम्मीदवार के तौर पर देखा जा रहा है. आपको बता दे कि उन्होंने करीब 12 साल की उम्र में अपने यूट्यूब करियर की शुरुआत की थी और उनके हर वीडियो पर लाखों व्यूज आते हैं.

12 साल की उम्र में बनया पहला विडियो / MrBeast American Youtuber James Donaldson Achievement Story

जिम्मी डॉनल्डसन (Jimmy Donaldson) का जन्म 7 में 1998 को हुआ है और यह अमेरिका में नॉर्थ कैरोलिना के शहर ग्रीन विले में हुआ हैं. उन्होंने अपना पहला वीडियो 12 साल की उम्र में पोस्ट किया था, उसके बाद करीब 5 साल तक उन्होंने यूट्यूब पर कई वीडियो पोस्ट किये लेकिन सफलता नहीं मिली, फिर 2016 में उन्होंने पढ़ाई लिखाई छोड़कर अपना पूरा समय यूट्यूब पर दे दिया और उनके वीडियो धीरे-धीरे वायरल होने लगे.

MrBeast American Youtuber James Donaldson Success Story and Biography in Hindi
MrBeast American Youtuber James Donaldson Success Story

विडियो बनाने की वजह से मां ने घर से निकाला / MrBeast American Youtuber James Donaldson Accomplishment Story

विडियो बनाने की वजह से मां ने डॉनल्डसन को घर से निकाल दिया था। लेकिन डॉनल्डसन का यह फैसला सही साबित हुआ। वह 2017 में उन्होंने अपने कमरे में एक चेयर पर बैठकर 100,000 तक गिनती की, इसमें उन्हें 40 घंटे का समय लगा, उनका यह वीडियो काफी वायरल हो गया, उसके बाद जैसे-जैसे उनके सब्सक्राइबर्स की संख्या बढ़ने लगी, उन्हें विज्ञापन भी मिलने लगे और उनका चेनल चलने लगा।

मिस्टर बीस्ट की नेटवर्थ / MrBeast American Youtuber James Donaldson Net Worth 

जानकारी के अनुसार आज उनकी नेटवर्थ 70 करोड़ डॉलर है, यूट्यूब से उनकी सालाना कमाई 2.6 करोड़ डॉलर से अधिक है, वह अपने यूट्यूब चैनल्स पर विज्ञापनों के जरिए काफी ज्यादा कमाई करते हैं। आज वह अपने मुख्य यूट्यूब चैनल के लिए 10 लाख डॉलर स्पॉन्सरशिप फीस चार्ज करते हैं। इसके साथ ही वह अपने फीस्टेबल फूड ब्रांड से भी जमकर कमाई करते हुए देखे जा सकते है, आज उन्हें youtube की दुनियाका बादशाह कहा जाता है।

Leave a Comment