अपने घर के एक छोटे कमरे से शुरू करें इस बिजनेस को और कमाए लाखों रुपया महीना, आप भी करे आज ही शुरुआत

Mushroom Business Ideas Model Plan, Cost, Investment or Expense and Profit Per Month or Earning in Hindi: यदि आप एक ऐसे बिजनेस की तलाश में है, जिसे आप अपने खुद के घर से भी कर सकते हैं तो, आज हम आपको मशरूम की खेती के बारे में बताने वाले हैं. इस खेती को आप ही छोटे कमरे से शुरू करके ही आप इसमें लाखों रुपए कमा सकते हैं. मशरूम की आज पूरे देश में काफी ज्यादा डिमांड देखी जाती है और इसे लोग बड़े चाव से खाते भी हैं.

मशरूम की खेती (Mushroom Business Ideas in India)

आज के समय में लोग इसकी बड़े पैमाने पर खेती भी कर रहे हैं, ऐसे मैं आज इसकी खेती करना आपके लिए भी काफी फायदेमंद है. आज हम आपको बताने वाले हैं कि, आप किस तरह से इसकी आसानी से खेती कर सकते हैं. यदि आप मशरूम की खेती करना चाहते हैं तो, आपको इसमें काफी कम पैसा लगाना होगा, मशरूम की खेती के बारे में में जानकारी जुटा कर आप इसे सिर्फ ₹5000 लगाकर भी शुरू कर सकते हैं.

इस तरह से करे मशरूम की खेती / How to Start Mushroom Farming Business Ideas

मशरूम को उगाने के लिए खेत की जरूरत नहीं होती है इसे आप कमरे या या फिर बस की झोपड़ी बनाकर भी उग सकते हैं भारत में हर साल करीब 1.44 लाख मैट्रिक टर्म मशीन पैदा होता है वहीं देश में मशरूम की मांग में बढ़ती जा रही है ऐसे में इस मांग को पूरा करने के लिए आप मुस्लिम होकर इसे काफी अच्छी किताबेंमें भेज सकते हैं

Mushroom Growing Business Ideas Model Plan, Cost, Investment or Expense and Profit Per Month or Earning in Hindi
Mushroom Cultivation Business Ideas in Hindi

मशरूम बनाने के लिए आपको चावल के भूसे में कुछ केमिकल्स के साथ मिलकर कंपोस्ट खाद बनाना होती है. कंपोस्ट खाद तैयार होने में महीने भर का समय लगता है, इसके बाद आप किसी सख्त जगह पर इसे 6 से 8 इंच मोटी परत बेचकर मशरूम के बीज लगाए जाते हैं, जिसे स्पूनिंग कहा जाता है, बिज को कंपोस्ट से ढक दिया जाता है और करीब 40 से 50 दिन में आपको मशरूम काटकर बेचने के लिए तैयार हो जाता है.

एक कमरे में भी कर सकते हैं, इसकी खेती / Investment or Expenses in Mushroom Business

मशरूम काफी अधिक मात्रा में पैदा होते ही आए जिससे मैं आप काफी अच्छी पैदावार करके इसे बेच सकते हैं, मशरूम की खेती खुले में नहीं होती है, इसके लिए शेड वाली जगह की जरूरत होती है, जिसे आप एक कमरे में भी शुर कर सकते हैं.

मशरूम की खेती से होने वाली कमाई / Mushroom Business Profit Margin or Earnings 

मशरूम की खेती से होने वाली कमाई की बात की जाए तो, इस बिजनेस में काफी ज्यादा मुनाफा देखने को मिल जाएगा, इसमें लागत का 10 गुना तक का फायदा आपको देखने को मिलता है, पिछले कुछ सालों मशरूम की डिमांड में भी काफी तेजी से बढ़ी है, ऐसे में मशरूम की खेती का बिजनेस काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हुआ है और आप इसमें अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं.

Leave a Comment