mXmoto M16 Electric Motorcycle: Royal Enfield को टक्कर देगी यह इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक, सिंगल चार्ज पर 150 से 200 की जबरदस्त रेंज, जानिए खास फीचर्स

mXmoto M16 Electric Motorcycle: इस समय सबसे ज्यादा लोगों द्वारा क्रूजर बाइक को पसंद किया जाता है और ऐसे में यदि आपको क्रूजर बाइक बिना पेट्रोल के मिल जाए तो आपकी भी चांदी हो जाएगी, बता दे कि इस समय mXmoto मोटर द्वारा अपनी एक इलेक्ट्रिक बाइक पेश की गई है जो की काफी ज्यादा रेंज के साथ अच्छी पावर प्रदान करती है, आईए जानते हैं इस नई बाइक के बारे में

mXmoto M16 Electric Motorcycle – mXmoto M16 इलेक्ट्रिक बाइक

mXmoto M16 Electric Motorcycle
-mXmoto M16 Electric Motorcycle

जिस बाइक के बारे में बात कर रही है वह mXmoto  की mXmoto M16 क्रूजर बाइक है जो कि, आपको काफी बेहतर रेंज प्रदान करने में सक्षम होगी. कुछ समय पहले mXmoto M16 इलेक्ट्रिक बाइक को 1.98 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया था, यह बाइक एक बार चार्ज करने पर 160 किलोमीटर से 200 किलोमीटर की क्लेम्ड रेंज के साथ आती है।

mXmoto M16 Electric Motorcycle – लुक और डिजाईन

mXmoto M16 बाइक अपने आकर्षक लुक और दमदार बैटरी के कारण सभी को पसंद आ रही है। इस बाइक में आपको मजबूत मेटल बॉडी मिलती है जो की, किसी भी रोड कंडीशन पर बेहतर परफॉर्मेंस देने में सक्षम है।

mXmoto M16 Electric Motorcycle
– mXmoto M16 Electric Motorcycle

इसमें राउंड शेप हैंडल के साथ LED लाइटिंग और सिंगल पीस सीट मिलते है, साथ ही इसका M-शेप हैंडलबार और कम्फर्टेबल राइडिंग पोजिशन इसको और भी बेहतर लुक प्रदान करता है, यह बाइक कई अन्य ICE क्रूजर बाइक्स के जेसी दिखाई देती है, इसके कारण इस बाइक को काफी पसंद किया जा रहा है।

mXmoto M16 Electric Motorcycle – लेटेस्ट फीचर्स

mXmoto M16 में एलईडी टर्न इंडिकेटर, स्मार्ट ऐप, क्रूज कंट्रोल, रिवर्स असिस्ट, डायनमिक एलईडी हेडलाइट, बेहतर ब्रेकिंग परफॉरमेंस के लिए ट्रिपल-डिस्क ब्रेक सिस्टम, एंटी-स्किड असिस्ट, पार्किंग असिस्ट, ऑन-बोर्ड नेविगेशन के साथ फोन कॉलिंग और ब्लूटूथ साउंड सिस्टम जेसी कई सुविधाए आपको देखने को मिल जायेगी।

Read Also: Hero Splendor Electric Bike

mXmoto M16 Electric Motorcycle – बैटरी और चार्जिंग रेंज

बैटरी और चार्जिंग रेंज की बात की जाए तो आप इसे केवल 1.6 यूनिट बिजली की खपत के साथ तीन घंटे से कम समय में ही 0 से 90 प्रतिशत तक आसानी से चार्ज कर सकते हैं। इसके साथ ही इसमे बैटरी पर 8 साल या 80,000 किलोमीटर की वारंटी भी प्रदान की जा रही है, वहीं, मोटर और कंट्रोलर पर तीन साल की वारंटी ऑफर मिलता रहा है, इसकी रेंज 150 से 200 तक दी जाती है।

mXmoto M16 Electric Motorcycle Price

mXmoto M16 Electric Motorcycle
– mXmoto M16 Ev Motorcycle

mXmoto M16 बाइक की शुरुआती कीमत 1,98,000 रुपये तय की गई है, जिसमे कंपनी इस बाइक पर 8 साल या 80,000 किलोमीटर तक की वारंटी प्रदान करती है।